प्रमुख T20 टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी बरकरार, घोषित हुई टीम से पृथ्वी शॉ बाहर

अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था
अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए टीमों की घोषणा का सिलसिला शुरू हो चुका है और इसी क्रम में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कप्तान के तौर पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को एक बार फिर मौका दिया गया है। टीम ने उनकी अगुवाई में ही पिछले सीजन ख़िताब अपने नाम किया था। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी शम्स मुलानी को सौंपी गई है। टूर्नामेंट का आयोजन 16 अक्टूबर से छह नवंबर के बीच होगा।

चीन में एशियन गेम्स में भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे युवा यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी मुंबई के स्क्वाड में जगह मिली है। इसके अलावा, सरफ़राज़ खान, तुषार देशपांडे और धवल कुलकर्णी जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं।

चीन में एशियन गेम्स में भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे युवा यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी मुंबई के स्क्वाड में जगह मिली है। इसके अलावा, सरफ़राज़ खान, तुषार देशपांडे और धवल कुलकर्णी जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं।

विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ को नहीं चुना गया है, क्योंकि वह अभी तक अपने घुटने की चोट से ठीक नहीं हो पाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज को इंग्लैंड में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए चोट लग गई थी और वह अभी रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

टूर्नामेंट में मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 16 अक्टूबर को हरियाणा के खिलाफ करेगी। उनके ग्रुप में अन्य टीमों में छत्तीसगढ़, हैदराबाद, बड़ौदा, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और मिजोरम शामिल है।

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का लीग चरण मोहाली, मुंबई, रांची, जयपुर और देहरादून में होगा जबकि सभी नॉकआउट मैच मोहाली में 31 अक्टूबर से छह नवंबर तक खेले जाएंगे।

पिछले सीजन मुंबई ने फाइनल में हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया था। इस बार भी टीम को खिताब जीतने की प्रबल दावेदार कहा जा सकता है।

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023/24 के लिए मुंबई का स्क्वाड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शम्स मुलानी (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अंगकृष रघुवंशी, सरफराज खान, शिवम दुबे, प्रसाद पवार, हार्दिक तामोर, तनुष कोटियान, अथर्व अंकोलेकर, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस , अजीत यादव और साईराज पाटिल।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications