तमिलनाडु को हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची मुंबई, गुजरात से होगा खिताबी मुकाबला

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के पहले सेमीफाइनल में गत-विजेता मुंबई ने तमिलनाडु को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में मुंबई का सामना 10-14 जनवरी तक इंदौर में गुजरात के खिलाफ होगा। कल गुजरात ने दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड को 123 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। तमिलनाडु ने कल 356/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित करके मुंबई के सामने जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य रखा था। तमिलनाडु को ये फैसला लेना जरुरी था क्योंकि पहली पारी में वो 106 रनों से पीछे थे और स्पष्ट जीत ही उन्हें फाइनल में पहुंचा सकती थी। लेकिन अपना प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे 17 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने तमिलनाडु की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पहले विकेट के लिए उन्होंने प्रफुल वाघेला के साथ 90 रनों की साझेदारी की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए भी उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91 रन जोड़े और मुंबई के लिए जीत की राह आसान कर दी। शॉ ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा और 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वाघेला ने 36 और श्रेयस अय्यर ने 40 रन बनाये। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 34 रनों की पारी खेली। मुंबई की टीम ने 63वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में तमिलनाडु की तरफ से अभिनव मुकुंद और बाबा इन्द्रजीत ने शतक लगाये लेकिन उनकी पारियां कम नहीं आई। साथ ही विजय शंकर ने भी मैच में बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया। मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर और अभिषेक नायर ने पहली पारी में 4-4 विकेट लिए थे और साथ ही अर्धशतक भी लगाये थे। कप्तान आदित्य तरे ने भी 83 रनों की बढ़िया पारी खेली थी। पृथ्वी शॉ को उनके पहले शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अब देखना है कि क्या मुंबई 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतेगी या फिर सिर्फ दूसरी बार फाइनल में पहुंची गुजरात पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगी? स्कोरकार्ड: तमिलनाडु: 305 एवं 356/6 मुंबई: 411 एवं 251/4