WPL के लिए मुंबई की फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ का किया खुलासा, इंग्लैंड और भारत की दो दिग्गज खिलाड़ी शामिल 

शार्लेट एडवर्ड्स को कोचिंग का काफी ज्यादा अनुभव है
शार्लेट एडवर्ड्स को कोचिंग का काफी ज्यादा अनुभव है

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लेट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) को आगामी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन के लिए मुंबई की फ्रेंचाइजी ने अपना हेड कोच नियुक्त किया है। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को फ्रेंचाइजी ने गेंदबाजी कोच और मेंटर की भूमिका सौंपी है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर देविका पलशिकर को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। इस तरफ फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ के मुख्य नामों का खुलासा कर दिया है।

Ad

महिला वनडे और महिला टेस्ट दोनों में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी एडवर्ड्स को 2017 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग का काफी अनुभव है। वह इंग्लिश घरेलू टीम साउदर्न वाइपर्स, सदर्न ब्रेव (द हंड्रेड) और विमेंस बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की मुख्य कोच रह चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, उन्होंने यूएसए की विमेंस टीमों की कुछ समय के लिए कोचिंग की है।

पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता गोस्वामी ने पिछले साल महिला वनडे (255) और महिला वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में संन्यास ले लिया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 से संन्यास के बाद से वह बंगाल विमेंस टीम की मेंटर के रूप में क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को तैयार करने में शामिल रही हैं।

पलशिकार भी भारत से संन्यास लेने के बाद से कोचिंग में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं। उन्होंने 2014 और 2016 के बीच भारतीय टीम के सहायक कोच के रूप में कार्य किया, और फिर बांग्लादेश महिला सेटअप में इसी तरह की भूमिका निभाई, जिसके दौरान एशियाई टीम ने 2018 संस्करण में एशिया कप चैंपियन भारत को हराया था। पिछले साल जब वेलोसिटी ने 2022 महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में जगह बनाई थी तब भी पलशिकार ही कोच थीं।

13 फरवरी को होगा WPL का ऑक्शन

एडवर्ड्स और गोस्वामी 13 फरवरी को मुंबई में होने वाली डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के दौरान मुंबई के लिए मौजूद रहेंगी। दिन भर चलने वाले ऑक्शन के दौरान अधिकतम 90 खिलाड़ियों के बिकने की उम्मीद है। प्रत्येक टीम के पास उद्घाटन सत्र के लिए 12 करोड़ रुपये (लगभग 1.46 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का पर्स होगा। प्रत्येक टीम न्यूनतम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें एक एसोसिएट खिलाड़ी सहित सात विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। पुरुष आईपीएल के विपरीत, डब्ल्यूपीएल टीमों के पास इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को उतारने का विकल्प होगा, लेकिन एक खिलाड़ी एसोसिएट देश का होना अनिवार्य है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications