रणजी ट्रॉफी फाइनल : गुजरात के खिलाफ पहले दिन मुंबई 228 रन पर ऑल आउट

वर्ष 2016 के घरेलू सत्र के टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुक़ाबला खेलने का दिन भी आज आ गया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज पहले दिन का खेल समाप्त हुआ, जिसमें गुजरात के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इस फैसले को गुजरात के गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए मुंबई को 228 रन पर ऑल आउट कर दिया। गुजरात दिन के अंतिम कुछ मिनटों में बल्लेबाजी के लिए आई तथा बिना किसी नुकसान के 2 रन पर खेल समाप्त हो गया। टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए आई मुंबई की टीम के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हुआ । मात्र 13 रन के निजी योग पर गुजरात के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने उनके बल्लेबाज अखिल हरवाडकर को 4 रन पर एल्बीडब्ल्यू आउट करके पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर भी अधिक समय तक नहीं टिके और 14 रन बनाकर चिंतन गजा की गेंद पर पार्थिव पटेल के हाथों कैच होकर चलते बने। शुरुआती दो झटके खाने के बाद मुंबई की पारी को पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव ने संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट की साझेदारी में 52 रन जोड़े। चिंतन गजा की गेंद पर हार्दिक पटेल के हाथों आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 57 रन बनाए। आदित्य तरे गुजरात के गेंदबाजों के सामने परेशान नजर आए तथा 4 रन बनाकर हार्दिक पटेल की गेंद पर रुजुल भट के हाथों 4 रन के निजी स्कोर पर लपक लिए गए। एक विराम के बाद फिर शुरू हुए विकेट पतन के बीच पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए गुजरात की टीम को कुछ हद तक सहारा प्रदान किया। वो खुद के 71 रन के योग पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए। मुंबई के खब्बू बल्लेबाज अभिषेक नायर ने अच्छी शुरुआत की तथा वे टच में नजर आ रहे थे लेकिन कलारिया की एक उछलती हुई गेंद को संभालने की कोशिश में वे विकेट कीपर पार्थिव पटेल को कैच थमा बैठे। उन्होंने 35 रन बनाए। इसके बाद मुंबई का कोई भी बल्लेबाज गुजरात की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया तथा दिन का खेल समाप्त होने के कुछ समय पहले पूरी टीम 228 रन पर आउट हो गई। गुजरात की ओर से आरपी सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, उन्होंने मुंबई के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन में पहुंचाया। इसके अलावा चिंतन गजा और रुजुल भट्ट को भी 2-2 विकेट मिले। पहले दिन का खेल समाप्त होने में कुछ समय बचा हुआ होने के कारण गुजरात की टीम को एक ओवर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आना पड़ा, इस दौरान उन्होंने 2 रन बनाए। संक्षिप्त स्कोर: गुजरात पहली पारी: 2/0 (समित गोयल 2*, प्रियंक पांचाल 0*) मुंबई पहली पारी: 228/10 (पृथ्वी 71, सूर्य यादव 57, गजा 46/2, आरपी सिंह 48/2)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications