मुंबई इंडियंस टीम द्वारा आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई ना करने की वजह से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से माफी मांगी। 21 मई को खेले गए मैच में गुजरात लायंस के हाथों हारकर मुंबई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए मुंबई को वो मैच हर हाल में जीतना जरुरी था। मुंबई ने गुजरात लायंस को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया। मुंबई की ओऱ से नीतिश राणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 बॉल में 70 रनों की पारी खेली। गुजरात लायंस ने टारगेट का पीछा करते हुए सुरेश रैना और मैक्कलम की 96 रनों की साझेदारी की बदौलत मैच में अपने कब्जे में कर लिया और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पॉजीशन हासिल की। इस हार के बाद मुंबई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। रोहित शर्मा ने प्लेऑफ में ना पहुंचने की बात पर निराशा जताते हुए फोटो शेयरिंग सोशल साइट इंस्टाग्राम पर टीम की फोटो शेयर की और कहा कि हमारी टीम अगले साल मजबूती से कमबैक करेगी। रोहित शर्मा ने लिखा, "मुंबई इंडियंस कोई टीम नहीं बल्कि एक परिवार है। मुझे काफी दुख है कि हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम लगाया। सभी दर्शकों का मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया"। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा की: It's not a team it's a family, extremely sad that we couldn't qualify for the playoffs. But not one person in that team was short of efforts we gave everything we had. Thank you each one of you for coming out and supporting the team we will be back stronger next year. @mumbaiindians A photo posted by @rohitsharma45 on May 23, 2016 at 2:11am PDT मुंंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट कर फैंस को शुक्रिया कहा: A roller coaster journey comes to an end. Your overwhelming love is what keeps us going. Thank You #DilSeIndian pic.twitter.com/r5mmFp8rGH? Mumbai Indians (@mipaltan) May 22, 2016 मुंंबई इंडियंस की टीम 2 बार आईपीएल चैंपियन 2013 और 2015 में बनी है। बड़े सपोर्ट स्टाफ की मौजूदगी में मुंबई की टीम इस साल जीत का बड़ी दावेदार लग रही थी। कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई की हालत खराब हो गई थी। मुंबई को सबसे बड़ा झटका लासिथ मलिंगा के ना खेलने की वजह से लगा। उसके बाद लैंडल सिमंस भी चोट की वजह से बाहर हो गए। इन दोनों ही खिलाडियों का बाहर होना मुंबई के लिए घातक साबित हुआ। रोहित शर्मा इस सीजन शानदार फॉर्म में है। उन्होंने टूर्नामेंट के 14 मैचों में 489 रन बनाए। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली। जिसमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ उनकी 85 रनों की पारी भी शामिल है। रोहित मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 106 मैचों में 2977 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस इस बार 14 मैचों में से 7 में ही जीत हासिल करने में कामयाब रही औऱ 5वें स्थान पर रही।