दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ख़िताब जीतने वाली मुंबई इंडियन्स की टीम पैसों से लबरेज क्रिकेट लीग के 10वें संस्करण की तैयारी नए प्रमुख कोच व पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने की निगरानी में शनिवार से शुरू करेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियन्स का तैयारी शिविर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 अप्रैल तक चलेगा, इसके बाद टीम पुणे रवाना होगी जहां 6 अप्रैल को उसे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करना है। नए कोच जयवर्धने को रोबिन सिंह (बल्लेबाजी कोच), जोंटी रोड्स (फील्डिंग कोच), शेन बांड (गेंदबाजी कोच), पॉल चैपमैन (ट्रेनर) और नितिन पटेल (फिजियो) के रूप में सपोर्ट स्टाफ का समर्थन प्राप्त रहेगा। घुटने की चोट के कारण देवधर ट्रॉफी से हटने वाले रोहित शर्मा अपने भारतीय टीम के साथियों जसप्रीत बुमराह व ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ शिविर में हिस्सा लेंगे। तिकड़ी के साथ कर्ण शर्मा, कृष्णप्पा गोव्थम, सौरभ तिवारी, जगदीश सुचित, विनय कुमार, नितेश राणा, दीपक पुनिया और जितेश शर्मा भी शिविर में पहले दिन से जुड़ेंगे। यह भी पढ़ें : IPL 2017 : कोलकाता नाइटराइडर्स का अभ्यास शिविर 25 मार्च से शुरू होगा 21 वर्षीय वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन शिविर में जुड़ने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय विदेशी खिलाड़ी होंगे जबकि मिचेल जॉनसन, असेला गुनारात्ने, जोस बटलर, मिचेल मैक्कलीनेघन, लसिथ मलिंगा, टिम साउदी, किरोन पोलार्ड और लेंडल सिमंस आगामी दिनों में शिविर में हिस्सा लेंगे। हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अम्बाती रायुडु, कृणाल पांड्या और कुलवंत खेजरोलिया देवधर ट्रॉफी के बाद शिविर में हिस्सा लेंगे। देवधर ट्रॉफी का मुकाबला विशाखापट्टनम में शनिवार से शुरू होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 यानी 10वें संस्करण का पूरा कार्यक्रम घोषित हो चुका है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 5 अप्रैल से 21 मई 2017 तक चलेगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अप्रैल को गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रनर्सअप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 56 मैच खेले जाएंगे। आठ टीमों में से शीर्ष चार टीमें प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन और फाइनल मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।