मुंबई इंडियंस ने मुझे सब कुछ दिया है, इसे क्यों छोडूंगा: हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के हरफनमोला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अगले आईपीएल में टीम को छोड़कर अन्य फ्रेंचाइजी में जाने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे इस टीम को नहीं छोड़ेंगे। बड़ी राशि में अन्य जगह जाने की बात पर पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें सब कुछ दिया है इसलिए वे इसे क्यों छोड़ेंगे। हाल ही में मुंबई को छोड़ने से सम्बंधित खबरों पर पांड्या ने कहा कि ऐसी अफवाहों से मैं निराश हुआ हूँ। उन्होंने कहा कि मुंबई से क्रिकेट खेलने के बाद मेरी जिन्दगी पूरी तरह बदल गई और मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा इसलिए मैं इसे कैसे छोड़ सकता हूँ। न्यूज एक्स को दिए एक साक्षात्कार में पांड्या ने इन बातों का जिक्र किया। पांड्या ने यह भी कहा कि मैं कुछ जगह फ़ैल भी हुआ और वहां से प्रोफेशनल बनना भी सीखा। गलत खबरों से मुझे निराशा हुई। पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस से खेलने का मौका मिलने के बाद ही मेरी जिन्दगी में तेजी से बदलाव आया है। गौरतलब है कि आईपीएल में खेलने की वजह से ही पांड्या के खेल में परिवर्तन आया है। 2013 में मुंबई इंडियंस ने पांड्या को 10 लाख रूपये में खरीदा था। इसके बाद उनकी राशि बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दी गई। इसके अलावा आश्चर्य करने वाली बात यह भी रही कि उनके भाई क्रुनाल पांड्या को भी 2 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा गया। पांड्या के योगदान का ही नतीजा रहा कि उनके रहते हुए टीम ने दो बार खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है। आईपीएल खेलने के बाद पांड्या को 2016 में भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला। सीमित ओवर प्रारूप में टी20 से शुरुआत करने वाले इस ऑलराउंडर ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टेस्ट जीवन का आगाज करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा अच्छी गेंदबाजी कर सभी को अपना मुरीद बना लिया। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है।