IPL 2018: रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस लसिथ मलिंगा को रिटेन नहीं करेगी

Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में मुंबई इंडियंस ने अपने दिग्गज और विश्व के बेहतरीन टी20 गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टीम से बाहर करने पर विचार किया है। मुंबई टीम ने आगामी नीलामी में मलिंगा को रिलीज़ करने पर फैसला लिया है। हालंकि इस फैसले पर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा अगले सत्र के लिए प्रत्येक टीम में से ज्यादा से ज्यादा तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने पर विचार विमर्श चल रहा है। इस फैसले को अगर अमल में लाया जाता है, तो मुंबई टीम मलिंगा को रिटेन नहीं करेगी। मुंबई इंडियंस के लिए पिछले 10 साल से टीम का अहम हिस्सा और एक दिग्गज ख़िलाड़ी के रूप में लसिथ मलिंगा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है लेकिन मौजूदा समय में अपनी उम्र और फिटनेस से जूझ रहे यॉर्कर किंग को अब उनकी आईपीएल टीम अगले सत्र के लिए रिटेन नहीं करेगी। आईपीएल 2018 में तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम के अनुसार मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने मलिंगा को लेकर अपना मत रखते हुए एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट से कहा कि हर टीम को 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी, जिसमें एक विदेशी ख़िलाड़ी होगा। ऐसे में हमारे पास बहुत से बेहतरीन विदेशी ख़िलाड़ी हैं, इसलिए हम मलिंगा को रिटेन नहीं कर सकते लेकिन हम नीलामी में उन्हें मुंबई के लिए दोबारा खरीद सकते हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल आगामी आईपीएल के लिए 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 21 नवंबर को होने वाली बैठक पर अपना अंतिम फैसला लेगी। अगर इस फैसले पर मुहर लग जाती है, तो 10 साल से मुंबई के अहम ख़िलाड़ी रहे लसिथ मलिंगा को टीम से रिलीज़ कर दिया जाएगा। लसिथ मलिंगा ने आईपीएल इतिहास में मुंबई के लिए 110 मैचों में सबसे ज्यादा 154 विकेट लिए हैं। 2013 और 2015 में मुंबई को आईपीएल ख़िताब दिलाने में भी मलिंगा ने अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने 2013 में 20 और 2015 में 24 विकेट लिए थे। अब देखना यह भी दिलचस्प है कि लसिथ मलिंगा को बाहर करके मुंबई टीम किस विदेशी ख़िलाड़ी को टीम में रिटेन करेगी। इसमें किरोन पोलार्ड, जोस बटलर, मिचेल मैक्लेनेघन और लेंडल सिमंस जैसे उम्दा ख़िलाड़ी शामिल हैं।

Edited by Staff Editor