2017 IPL: मुंबई इंडियन्स के नई जर्सी लांच हुई

मुंबई इंडियन्स के फैंस का मैच के दिन की टीम जर्सी देखने का लंबा इंतजार ख़त्म हुआ। टीम ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के लिए अपनी नई जर्सी लांच की। फ्रैंचाइज़ी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि फैंस के लिए जर्सी आख़िरकार उपलब्ध हो चुकी है। इस उत्पाद की मैच जर्सी, अभ्यास जर्सी, ट्रेवल पोलोस, 10वें संस्करण की विशेष राउंड नेक जर्सी, टोपी, रिस्ट बैंड्स, एलईडी ब्रेसलेट्स आदि उपलब्ध हैं। 2016 सत्र में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही मुंबई इंडियन्स इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन करके तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब जीतने की कोशिश करेगी। आगामी सत्र के लिए मुंबई इंडियन्स की तैयारियां अच्छी हुई है और आईपीएल नीलामी में उन्होंने अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया। मुंबई ने नीलामी में सात खिलाड़ियों को ख़रीदा जिसमें मिचेल जॉनसन, निकोलस पूरण, के गोव्थम, कर्ण शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, असेला गुनारात्ने और सौरभ तिवारी का नाम शामिल है। मजबूत टीम के साथ मुंबई का इरादा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का होगा। अन्य टीमों के समान उसके सामने खिलाड़ियों के चोटिल होने की चिंता नहीं खड़ी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को भी बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल-10 में हिस्सा लेने के लिए हरी झंडी मिल गई है। वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड और लेंडल सिमंस भी पहले मैच से पूर्व टीम के साथ जुड़ जाएंगे जबकि श्रीलंका के असेला गुनारात्ने व लसिथ मलिंगा पहले मैच में शिरकत नहीं कर सकेंगे क्योंकि वह अभी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। मुंबई इंडियन्स की टीम 2017 आईपीएल के अपने अभियान की शुरुआत 6 अप्रैल को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ करेगी। मुंबई इंडियन्स की टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), हरभजन सिंह, अम्बाती रायुडु, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, नितेश राणा, सिद्धेश लाड, जे सुचित, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, दीपक पुनिया, जितेश शर्मा, टिम साउदी, जोस बटलर, मिचेल मैकक्लेनाघन, लेंडल सिमंस, किरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मिचेल जॉनसन, कर्ण शर्मा, के गोव्थम, कुलवंत खेजरोलिया, असेला गुनारात्ने और निकोलस पूरण।

Edited by Staff Editor