टीम इंडिया की जर्सी में नजर आया मुंबई इंडियस का यह स्टार खिलाड़ी, देखें फोटोज

तिलक वर्मा (Photo Courtesy: Tilak Verma Instagram)
तिलक वर्मा (Photo Courtesy: Tilak Verma Instagram)

भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है। यहां टीम इंडिया टेस्ट और वनडे सीरीज खेल चुकी है। टीम इंडिया ने इस दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज जीत ली है। अब भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) का सामना टी20 सीरीज में होगा। भारतीय टीम को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के टीम में कई भारतीय युवा सितारों को मौका मिला है। इन्हीं सितारों में एक नाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ताबड़तोड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा का है। सोशल मीडिया पर हाल ही में तिलक वर्मा (Tilak Varma) की फोटोज सामने आई है जिसमें वह भारतीय टीम की जर्सी में नजर आ रहे हैं।

भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वह भारतीय टीम की जर्सी में नजर आ रहे हैं। तिलक ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में ‘ड्रीम कम ब्लू’ भी लिखा है। तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्कवॉड में जगह मिली है। मैच के पहले तिलक टीम इंडिया की जर्सी में तो नजर आ गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस होनहार युवा बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं। उम्मीद यही की जा रही है कि तिलक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू कर लेंगे।

आपको बता दें कि तिलक वर्मा का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर चला था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर में कई मैच जिताऊ पारियां खेली थी। आईपीएल में शानदार बैटिंग के बाद ही तिलक को भारतीय टीम में जगह मिली है। ऐसे में वह खुद को इस सीरीज में साबित भी करना चाहेंगे। गौरतलब है कि तिलक वर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी टी20 टीम में जगह मिली है। यशस्वी भारत के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर ही अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment