IPL 2017: मुंबई इंडियन्स जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से किंग्स XI पंजाब के घरेलू मैदान पर उतरेगी

इन्डियन प्रीमियर लीग में समय के साथ बढ़ते जोश और जुनून की की कड़ी में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपनी घरेलू मैदान पर मेजबानी करनी है। अंक तालिका पर नजर डालें तो मुंबई इंडियन्स तीसरे स्थान पर है, वहीँ किंग्स इलेवन की टीम पांचवें पायदान पर है। इस मुकाबले के लिए मजबूत टीम की बात करें तो मुंबई इंडियन्स इसमें आगे है क्योंकि उन्होंने 5 मैच खेलकर 4 में जीत दर्ज की है, वहीँ किंग्स इलेवन पंजाब को 5 मैचों में महज दो बार जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है। मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा कुछ हद तक टच में नजर आए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं चला है जो उनके लिए चिंता का विषय है वहीँ उनके एक और विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर भी अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। हालांकि उनके लिए अक्षर पटेल का ऑलराउंड खेल राहत प्रदान करने वाली बात है।दूसरी तरफ किंग्स इलेवन की गेंदबाजों की बात करें तो संदीप शर्मा अच्छी लय में है। मुंबई इंडियन्स के लिए हरभजन सिंह विपक्षी टीमों के रन रोकने में सफल रहे हैं और मलिंगा भी अच्छी लय में दिख रहे हैं। बल्लेबाजी में इस टीम में क्रुनाल पांड्या और नितीश राणा के रूप में युवा बल्लेबाज हैं जो शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके अलावा पोलार्ड भी पिछले दो मैचों से काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से किंग्स इलेवन पंजाब के हौसले जरुर बुलंद होंगे लेकिन मुम्बई इंडियन्स भी अपने जीत के सिलसिले को आसानी से छोड़ने को तैयार नहीं होगी। 8 बजे से मैच शुरू होना है ऐसे में दूसरी पारी में ओस का प्रभाव रहेगा।मैदान छोटा है इसलिए स्वाभाविक है कि गेंदबाजों को मेहनत अधिक करनी पड़ेगी। संभावित एकादश किंग्स XI पंजाब हाशिम अमला, मनन वोहरा, ऋद्धिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल, इयोन मॉर्गन, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, केसी करियप्पा, इशांत शर्मा। मुंबई इंडियन्स जोस बटलर, पार्थिव पटेल, नितीश राणा, रोहित शर्मा, क्रुनाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मेक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।