मास्टर ब्लास्टर की बेटी के नाम पर फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट बनाने वाला हुआ गिरफ़्तार

मुंबई पुलिस ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पुत्री सारा तेंदुलकर का फर्जी अकाउंट बनाने के जुर्म में नितिन शिशोदे नाम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने सारा तेंदुलकर के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया और उस अकाउंट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट भी किया। उस ट्वीट पर काफी हंगामा हुआ था और सचिन तेंदुलकर ने सफाई दी थी की सारा तेंदुलकर का ट्वीटर पर कोई अकाउंट नहीं है। पुलिस ने अनुसार जब सचिन तेंदुलकर को फर्जी अकाउंट का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक लैपटॉप, दो मोबाइल और रूटर बरामद किया है। आरोपी नितिन शिशोदे के वकील अजय दुबे ने बोला, "मेरा मुवक्किल पुराने लैपटॉप के खरीद-फरोख्त का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि हो सकता है किसी ने उससे लैपटॉप ख़रीदा और अपमानजनक ट्वीट किये।" पुलिस अब लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिये भेजेगी जिससे पूरी बात का पता लगाया जा सके। इससे पहले सारा तेंदुलकर को फ़ोन पर परेशान करने के जुर्म में एक व्यक्ति को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था।

Edited by Staff Editor