Poor umpiring in Mumbai vs Jammu & Kashmir: भारतीय घरेलू क्रिकेट के प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इस चरण की शुरुआत 23 जनवरी से हुई और इसमें कई स्टार प्लेयर भी खेल रहे हैं, जो हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे। वहीं टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर वापसी की दावेदारी पेश करने की तलाश में हैं। टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मुंबई का सामना जम्मू एंड कश्मीर से हो रहा है, जिसमें स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम की हालत खराब लग रही है। मुंबई के प्रमुख बल्लेबाज दूसरी पारी में भी खास कमाल नहीं कर पाए और इस दौरान खराब अंपायरिंग को लेकर भी काफी बवाल देखने को मिला।
श्रेयस अय्यर आउट होने के बावजूद अंपायर के फैसले के कारण बचे
जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुंबई को दूसरी पारी में ओपनिंग बल्लेबाजों ने 54 रनों की शुरुआत दिलाई लेकिन फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर को 19वें ओवर में एक जीवनदान अंपायर की वजह से बल्ला। अय्यर ने उमर नजीर मीर के ओवर की दूसरी गेंद पर कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गई और उसने सफलतापूर्वक कैच पकड़ा। ऐसे में गेंदबाज समेत जम्मू एंड कश्मीर के खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने लगे लेकिन अंपायर एस रवि ने अपनी उंगली नहीं उठाई और अय्यर बच गए। अंपायर के फैसले से विपक्षी खिलाड़ी काफी निराश नजर आए।
श्रेयस अय्यर को आउट दिए जाने पर अजिंक्य रहाणे को अंपायर पर आया गुस्सा
अंपायर के द्वारा मिले जीवनदान का श्रेयस अय्यर ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और उनका विकेट 22वें ओवर में 86 के स्कोर पर गिरा। अय्यर के बल्ले से 16 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रन आए। श्रेयस का विकेट आकिब नबी ने चटकाया और उन्हें कैच आउट करवाया। हालांकि, इस बार अय्यर को आउट दिए जाने के फैसले से मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे खुश नहीं थे और उन्हें अंपायर से बातचीत करते भी देखा गया।
सोशल मीडिया पर भी फैंस ने खराब अंपायरिंग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और बोर्ड से अपील की इसमें सुधार के लिए कुछ प्रयास किया जाए।