'उसने मेरा इस्तेमाल किया...' - बॉबी डार्लिंग ने मुनाफ पटेल पर लगाए थे संगीन आरोप; जानें क्या था पूरा मामला

मुनाफ पटेल
मुनाफ पटेल और बॉबी डार्लिंग की तस्वीर (photo credit: instagram/darlingbobby,,munafpatel13)

Bobby Darling serious allegations against Munaf Patel: मुनाफ पटेल भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्होंने टीम के लिए खेल के सभी प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है। पटेल 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। नवंबर 2018 में, उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

Ad

आमतौर पर शांत और विवादों से दूर रहने वाले मुनाफ पटेल का नाम एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट बॉबी डार्लिंग के साथ जुड़ चुका है। 2011 में बॉबी ने क्रिकेटर मुनाफ पटेल पर कई तरह के आरोप लगाए थे कि मुनाफ ने उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। हालांकि, खुद मुनाफ ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया था। उन्होंने बॉबी के खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया था।

मैं अपने साथ वैश्या जैसा व्यवहार करने की इजाजत नहींं दे सकती

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में बॉबी डार्लिंग ने इस भारतीय क्रिकेटर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुनाफ पटेल ने मेरा इस्तेमाल किया है। हम रिलेशनशिप में थे और वह मुझसे कहता रहा कि वह मुझसे प्यार करता है। अगर वह मुझसे प्यार करता है तो किसी और के साथ समय कैसे बिता सकते हैं, उसका शारीरिक-भावनात्मक इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और उस रिश्ते को स्वीकार भी नहीं कर सकते है। मैं मुनाफ को अपने साथ कॉल गर्ल या वेश्या की तरह व्यवहार करने की इजाजत नहीं दे सकती हूं।

Ad

कुरान की कसम खाकर कहें

यहां तक कि बॉबी ने मुनाफ को चुनौती देते हुए यह भी कहा था कि मुनाफ एक कट्टर मुसलमान हैं। वह कुरान की कसम खाकर यह कह दें कि वह मेरे साथ कभी नहीं सोया है। मैं अपने शिरडी बाबा की कसम खाने को तैयार हूं कि वह और मैं एक कपल थे। यही नहीं बॉबी डार्लिंग ने कहा था कि उनके पास मुनाफ पटेल द्वारा भेजे गए वह सारे मैसेज हैं जिससे पता चलता है कि हम दोनों फिजिकली और इमोशनली काफी करीब थे। मेरे इमोशनल और शारिरिक शोषण करने के बाद अब वह पलट रहे हैं।

वहीं, मुनाफ ने यह सब बाते सुनने के बाद बॉबी के खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया था। मुनाफ के मुताबिक वह बॉबी डार्लिंग से कभी पर्सनली नहीं मिले थे। मुनाफ ने एक पार्टी के दौरान बॉबी को देखा था। बॉबी के द्वारा इस तरह के आरोप लगाने से मुनाफ की इज्जत पर काफी असर पड़ा और लोग उनपर हंस रहे थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications