पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक (Murali Kartik) ने दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन को लेकर ये काफी कड़ा फैसला किया गया है। उन्होंने पिछले मैच में बेहतरीन रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद गेंदबाजी ऑप्शन की वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
संजू सैमसन की अगर बात करें तो पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने 38 गेंद पर 36 रन बनाए थे। हालांकि महज एक ही मैच के बाद उन्हें एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया और इससे फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि सिर्फ एक ही मैच के बाद सैमसन को ड्रॉप करना सही नहीं है।
संजू सैमसन ने पिछले मैच में रन बनाए थे - मुरली कार्तिक
मुरली कार्तिक के मुताबिक सिर्फ छठे गेंदबाजी ऑप्शन के लिए सैमसन को ड्रॉप करना सही नहीं है। उन्होंने प्राइम वीडियो पर बातचीत के दौरान कहा,
आप गेंदबाजी ऑप्शन चाहते हैं और भारत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि जो हमारे पास जो टॉप-6 है उनमें से कोई गेंदबाजी नहीं करता है। मैंने पहले भी ये कहा था कि संजू सैमसन के लिए ये काफी टफ कॉल है। हम सब बात करते हैं कि वो कितने बेहतरीन प्लेयर हैं। वो आते हैं और अच्छे रन बनाते हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। इसलिए उन्हें लगातार मौके मिलने चाहिए थे। हालांकि पिछले मैच में रन बनाने के बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया ताकि दीपक हूडा के रूप में गेंदबाजी ऑप्शन मिल सके जो सही है।
आपको बता दें कि दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव किये गए हैं और संजू सैमसन एवं शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक हूडा और दीपक चाहर को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रेसवेल को मौका मिला है।