इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने दूसरे दिन मेहमान टीम के 400 रनों के जवाब में 146/1 का स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 254 रनों से पीछे है और कल दोनों बल्लेबाज एक बड़ा स्कोर बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाना चाहेंगे। दूसरे दिन स्टम्प्स के समय मुरली विजय 70 और पुजारा 47 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अभी तक 107 रनों की साझेदारी कर ली है। आज इंग्लैंड ने 288/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और क्कुह ही देर बाद अश्विन ने बेन स्टोक्स को 31 रनों पर चलता किया और एक बार फिर (23वीं बार) से पारी में 5 विकेट लिए। हालांकि ये फैसला विवादास्पद था लेकिन डीआरएस में स्टोक्स को आउट दे दिया गया। उसके बाद जडेजा ने क्रिस वोक्स को 11 और आदिल रशीद को 4 रनों पर चलता किया। यहाँ से जोस बटलर ने जेक बॉल के साथ 54 महत्वपूर्ण रन जोड़े। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 385/8 था। लंच के तुरंत बाद अश्विन ने जेक बॉल को 31 रनों पर चलता किया। इसके बाद रविन्द्र जडेजा ने जोस बटलर को 76 के स्कोर पर आउट किया और इंग्लैंड की टीम 400 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से आश्विन ने 6 और जडेजा ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड के बढ़िया स्कोर के जवाब में भारत ने संभली हुई शुरुआत की लेकिन केएल राहुल को मोइन अली ने 24 रनों पर चलता किया और 39 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। चाय के समय भारत का स्कोर 62/1 था। तीसरे सत्र में मुरली विजय और पुजारा ने भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया। विजय ने इस बीच अपना 14वां अर्धशतक पूरा किया। पुजारा भी अपने अर्धशतक से सिर्फ तीन रन पीछे हैं। अब देखना है कि क्या कल भारत पहली पारी में बढ़त लेती है या नहीं? भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 254 रन पीछे हैं और कल विजय-पुजारा के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि इस साझेदारी को और आगे ले जाएँ। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 400 (जेनिंग्स 112, जोस बटलर 76, अश्विन 6/112, जडेजा 4/109) भारत: 146/1 (मुरली विजय 70*, पुजारा 47*)