भारत और बांग्लादेश के बीच हुए फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 167 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने दिनेश कार्तिक द्वारा आखिरी गेंद पर लगाए गए शानदार छक्के की बदौलत हासिल कर लिया। कार्तिक ने 8 गेंदों पर धुआंधार 29 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इसके बाद प्रशंसकों ने टीम और दिनेश कार्तिक को बधाई देना शुरू कर दिया था। सभी क्रिकेटर सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे थे । भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय ने भी टीम को बधाई दी लेकिन उन्होंने दिनेश कार्तिक को बधाई नहीं दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। आपको बता दे कि निजी कारणों की वजह से दोनों खिलाड़ियों में कुछ ख़ास नहीं बनती है। ट्विटर यूजर ने मुरली विजय पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश परिवार से बड़ा है।
Remarkable win boys @bcci ? pretty much typifies the brand of cricket we play ?? #INDVBAN #Champions #TeamIndia #supremacy #NidahasTrophy #NidahasTrophyFinal pic.twitter.com/ewUKclUX29
— Murali Vijay (@mvj888) March 18, 2018
(वहीं एक यूजर ने कहाअपने निजी विवादों को अलग रखकर दिनेश कार्तिक द्वारा यादगार पारी खेलने के लिए उन्हें बधाई दीजिए। वह इसके हकदार हैं)
Advertisement
Keep ur personal histories apart and congratulate @DineshKarthik dude @mvj888
— Sushil Remo (@Sushilremo) March 18, 2018
(अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘बड़े दुख की बात है है मुरली विजय, थोड़ा समय निकालकर कार्तिक को बधाई दीजिए, आप इस उनकी अच्छी पारी को स्वीकार कीजिए’)
Sad Mr.Vijay. Take a minute to congratulate Karthik for the win. You know it. Accept and Appreciate Bro!
— Maneesh (@Madify123) March 18, 2018
(एक अन्य यूजर ने कहा आपको दिनेश कार्तिक की पारी की भी तारीफ करनी चाहिए क्योंकि वो अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने ही टीम को जीत दिलाई है। अपने निजी कारणों को किनारे करके आप उन्हें बधाई दीजिए, इससे आपका सम्मान और बढ़ेगा)
You must also appreciate the innings of karthik as he is representing our country and the reason of the victory.. Keeping your personal issues aside...This would have earned more respect to you.
— Sachin Nayak (@SachinN7777) March 18, 2018