भारतीय ओपनर मुरली विजय काउंटी क्रिकेट के लिए एसेक्स के साथ जुड़े हैं। बचे हुए सीजन के लिए वे एसेक्स के लिए खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में विजय ने महज 26 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। एसेक्स से जुड़ने की घोषणा के बाद उन्होंने भी इस बात की पुष्टि कर दी। विजय ने कहा कि मैं भारतीय टीम के साथ यहां एक महीने से हूं और दर्शकों को मैं खुद को एसेक्स से जुड़ने से नहीं रोक पाया। मेरा मकसद टीम के लिए मैच जीतना है। गौरतलब है कि विजय शुरुआत करते समय टिककर खेलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वे बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। अभ्यास मैच में जरुर उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकली थी। एसेक्स के साथ जुड़ने वाले विजय पहले भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह और गौतम गंभीर भी इस टीम के साथ खेल चुके हैं। मुरली विजय के साथ एलिस्टेयर कुक भी संन्यास के बाद एसेक्स के लिए खेलेंगे। एसेक्स की टीम अभी तक सीजन में 4 मैच हार चुकी है और मजबूती प्रदान करने के लिए विजय जैसे ओपनर को शामिल किया गया है। भारतीय टीम में खेलते हुए मुरली विजय को खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच में टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने काउंटी खेलने की इच्छा जताई। काफी समय से विजय इंग्लैंड में ही मौजूद है, ऐसे में काउंटी टीम को भी उनकी बल्लेबाजी से कुछ फायदा होने की उम्मीद जताई जा सकती है। हालांकि फॉर्म अभी उनकी ख़ास नहीं रही है लेकिन मानसिक दबाव का स्तर कम होने से शायद उनका बल्ला चल सकता है। आने वाला समय ही बता पाएगा कि विजय काउंटी में कितना सफल हो पाते हैं।