मुरली विजय ने युवराज सिंह की तारीफों के पुल बांधे

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा है कि वे युवराज सिंह के बहुत बड़े फैन हैं। खेल में अलग-अलग अप्रोच के साथ साझेदारी करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए 33 वर्षीय मुरली विजय ने युवी की जमकर तारीफ की है।

DNA से बातचीत करते हुए विजय ने कहा कि मैं हमेशा से युवराज सिंह का बहुत बड़ा फैन रहा हूँ। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब वे महज 22 या 23 साल के थे। जिस तरह वे गेंद को मारते हैं, मैं हमेशा उनकी प्रतिभा से मोहित हुआ हूँ। मैं अब भी युवराज का प्रशसंक हूँ और जिस तरह वे खेलते हैं, मैं हमेशा उनका फैन रहूँगा।

तमिलनाडु से आने वाले मुरली विजय ने युवराज के अलावा दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स की भी तारीफ करते हुए उनके खेलने के अंदाज को भी सराहा। उनके अलावा उन्होंने क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला को भी इसमें जोड़ा।

गौरतलब है कि मुरली विजय ने भारत के लिए 2008 में अपना डेब्यू किया था। युवराज सिंह ने भारत के लिए बहुत कुछ किया है। 2007 में हुए पहले टी20 विश्वकप में युवी की बदौलत टीम ने खिताब जीता था। इसके बाद 2011 में तबियत ठीक नहीं होने के बाद भी युवराज विश्वकप में खेलते रहे और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार प्राप्त करने के अलावा देश को कप दिलाने में भी बड़ी भूमिका निभाई।

पंजाब से आने वाले इस खिलाड़ी ने भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेलने का सौभाग्य प्राप्त किया है लेकिन टेस्ट से ज्यादा सीमित ओवर क्रिकेट में उनका जलवा काफी देखने को मिला है। अब तक तीनों प्रारूप में युवराज सिंह ने भारत के लिए 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। फिलहाल वे टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनकी प्रतिभा और खेलने के अंदाज को कभी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। अपने दिन वे बड़े से बड़े गेंदबाज की धुनाई करते हैं।

Edited by Staff Editor