विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुरली विजय तमिलनाडु की टीम में शामिल

<p>

काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को तमिलनाडु की टीम में शामिल कर लिया गया है। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टरफाइनल में स्थान बनाने के उद्देश्य से उन्हें बुलाया गया है। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल किया गया है। हरी निशांत और यो महेश को टीम से बाहर कर दिया गया है।

इंग्लैंड दौरे पर शुरूआती दो टेस्ट मुकाबलों में फ्लॉप रहने के बाद मुरली विजय को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में ही रूककर एसेक्स के लिए खेलने का फैसला लिया। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 अर्धशतक और एक शतक जड़ा। इस प्रकार की बल्लेबाजी के बाद भी विजय को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

जून में एड़ी की चोट के बाद वॉशिंगटन सुंदर भी मैदान से बाहर चल रहे थे। भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी। उन्होंने अंतिम बार कोई मुकाबला 1 मई को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था।

इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में हरी निशांत को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। के। विग्नेश की जगह तमिलनाडु की टीम में शामिल किये गए यो महेश को चोटिल होकर बाहर होना पड़ा। लीग मैचों में तमिलनाडु की टीम अब तक 6 में से 4 जीत चुकी है। कुल टीम मुकाबले बचे हैं तथा क्वार्टरफाइनल में जाने के लिए टीम मुश्किल में है इसलिए अपने दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में बुलाया गया है।

हालांकि मुरली विजय को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है लेकिन इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरा भी करना है। विजय के पास खुद को साबित करने का एक मौका है।

Edited by Naveen Sharma