भारतीय ओपनर मुरली विजय ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 2017 आईपीएल छोड़कर सर्जरी कराना ठीक समझा क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो हिस्सा लेना चाहते थे। 33 वर्षीय ने साथ ही खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने चोट के साथ खेला क्योंकि उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर उनके लिए संतुष्टि नहीं है। द हिंदु से बातचीत करते हुए विजय ने कहा, 'पैसा महत्वपूर्ण है, लेकिन ये हर चीज नहीं है। आपको अपने साथ इमानदार होना होता है और कड़े समय में देश के लिए हाथ ऊपर उठाना पड़ता है। भारत का प्रतिनिधित्व करने से बेहतर मेरे लिए संतुष्टि नहीं हैं। सफ़ेद पोशाक में देश का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर गौरव नहीं है। इससे मुझे अपना दर्द एक तरफ रखने में प्रोत्साहन मिलता है और इसी वजह से मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने में कामयाब हो सका।' उन्होंने आगे कहा, 'सर्जरी के बाद मैंने अगले कुछ महीनों का रोडमैप तैयार कर लिया था। मैंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आईपीएल से किनारा करना सही समझा।' विजय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भले ही वो चोटिल रहे, लेकिन उन्होंने दर्द को झेलकर भी एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली। मुरली विजय का आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलना तय था, लेकिन उन्होंने सर्जरी कराई और फिर आईपीएल के 10वें संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया। ओपनर मुरली विजय ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन उन्हें रोहित शर्मा और शिखर धवन के रहते हुए कभी सीमित ओवर प्रारूप में ओपनर की भूमिका नहीं मिली। अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार दमदार पारियां खेलकर ओपनर के रूप में अपनी उपयोगिता साबित की है। ऐसे में देखना होगा कि क्या मुरली विजय अपने प्रदर्शन से छाप छोड़कर सीमित ओवर क्रिकेट में चयनित होंगे। भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज खेलना है। विजय को इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है।