भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज से चोट के कारण बाहर हुए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वापसी करने का मन बनाया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार मुरली विजय ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कोवई किंग्स के लिए तक़रीबन आधा घंटा नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया है। नेट्स में विजय ने के विग्नेश और एम मोहम्मद जैसे गेंदबाजों का सामना किया। मुरली विजय की वापसी को लेकर कोवई किंग्स के कप्तान जे सैयद मोहम्मद ने कहा कि मुरली विजय की वापसी उनकी फिटनेस के ऊपर निर्भर करती है, लेकिन हम देख सकते हैं कि वह अब चोट से उबर रहे हैं। पिछले वर्ष भी वह टीम के लिए कुछ मैचों में उपस्थित थे और इस वर्ष उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा कि वो टीम के साथ आगे जुड़ सकते हैं या नहीं। मुरली विजय को दाएं हाथ की कलाई में लगी चोट के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर कर दिया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनके स्थान पर शिखर धवन को टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए चुना था और बीसीसीआई ने विजय आराम करने की सलाह दी। मुरली विजय के स्थान पर आये शिखर धवन ने पहले टेस्ट में भारत के लिए पहली पारी में ही शानदार शतक (190 रन) लगाया और भारत की जीत में अहम योगदान दिया। भारतीय टीम के लिए मुरली विजय सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। सलामी बल्लेबाजी के रूप में वह भारत को टेस्ट मैचों में मजबूती प्रदान करते हैं। चोट के कारण बाहर हुए मुरली विजय अब नेट्स में अभ्यास करते नजर आये है। अब सवाल ये है कि अगर वह पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं तो क्या वह टीएनपीएल में हिस्सा लेंगे या फिर भारतीय टीम के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के लिए रवाना हो सकते हैं?