भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोट के बाद वापसी करने को बेताब हैं। कुछ महीनों पहले ही विजय के कलाई का ऑपरेशन हुआ था। विजय श्रीलंका की टेस्ट सीरीज से पहले फिटनेस प्राप्त के लिए काम कर रहे हैं, वहीं उनका ध्यान सीमित ओवेरों के मैचों में पर भी लगा हुआ है और वो 2019 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। हाल ही में TOI को दिए इंटरव्यू ने विजय ने इन बातों का खुलासा किया। विजय ने कहा "मेरी ऑपरेशन के दो महीनों से ज्यादा समय हो गया है। मैं अभी फिटनेस पाने के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूँ और मुझे उम्मीद है कि मैं श्रीलंका दौरे से पहले फिटनेस प्राप्त कर लूँगा। मैं जल्द ही NCA जाऊंगा, फिर मुझे अपने फिटनेस का सही अंदाज़ा मिलेगा"। विजय का मानना है कि लोग पहले उन्हें सिर्फ सीमित ओवेरों के खिलाड़ी ही मानते थे लेकिन जब वो टेस्ट में प्रदर्शन देने लगे तो अब सब उन्हें सिर्फ टेस्ट मैचों का ही खिलाड़ी समझते हैं। विजय ने आगे कहा "मैं सीमित ओवेरों में मैचों में भी वापसी करना चाहता हूँ और इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्वकप में टीम का हिस्सा बनना चाहता हूँ।" टेस्ट मैचों के सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में विदेशी सरजमीं पर अच्छे प्रदर्शन का वादा भी किया। विजय ने कहा कि जब हमारी टीम धोनी की कप्तानी में बाहर खेलने जाती थी तो काफी युवा थी लेकिन अब हमें हर जगह खेलने का अनुभव प्राप्त हो चुका है। हमारी टीम ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब समय आ गया है कि हमारी टीम विदेशी दौरे पर जाये और जीत दर्ज करे। विजय ने कुंबले- कोहली विवाद पर कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। विजय ने कहा कि वो पिछले कुछ समय से टीम में नहीं है और परिवार के साथ अमेरिका में समय बिता रहे थे, इसलिए उन्हें इस बारे में ज्यादा पता नहीं हैं। पिछले 2-3 वर्षों से मुरली विजय भारतीय टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। श्रीलंका दौरे से पहले अगर विजय फिटनेस प्राप्त कर लेते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा।