भारतीय टीम के ओपनर श्रीलंका दौरे से पहले तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के फर्स्ट डिवीज़न मैच में खेलेंगे। विजय चोटिल होने के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाए थे और अब श्रीलंका दौरे के तीन टेस्ट के लिए उन्होंने टीम में वापसी की है। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए मुरली विजय यंग स्टार्स के खिलाफ एसएसएन कॉलेज ग्राउंड, चेन्नई में जॉली रोवर्स की तरफ से खेलेंगे। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में मुरली विजय ने अपने इस मैच में खेलने की पुष्टि की और साथ ही ये भी कहा कि उनका मकसद ज्यादा देर बल्लेबाजी करने का है और वो एक बड़ा शतक बनाने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद मुरली विजय की कलाई की सर्जरी हुई और इसी वजह से वो आईपीएल से बाहर थे। सर्जरी के बाद वो अपने ट्रेनर के साथ चेन्नई में थे और उसके बाद वो एनसीए में आ गये थे। एनसीए में रिहैब के बाद उन्हें मैच खेलने की अनुमति दी गई है। हालांकि मुरली विजय ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने ज्यादा नेट प्रैक्टिस नहीं की है। उन्होंने इस दौरान ज्यादातर टेनिस बॉल से अंडरआर्म क्रिकेट ही खेला है। भारत को श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और विजय के अलावा केएल राहुल, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने भी चोट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। पहला टेस्ट 26 जुलाई से गॉल में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में मुरली विजय और केएल राहुल के ऊपर भारत की तरफ से ओपनिंग करने की जिम्मेदारी होगी और टीम में लौटने के बाद दोनों के ऊपर अतिरिक्त दबाव होगा। विजय की तरह केएल राहुल भी चोट के कारण आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे। अब देखना है कि चोट से वापसी के बाद दोनों बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं। श्रीलंका में स्पिन गेंदबाजी का सामना करना भी भारत के बल्लेबाजों लिए एक बड़ी चुनौती होगी और इसी वजह से विजय और राहुल को बढ़िया शुरुआत देनी होगी।