भारत का एक और खिलाड़ी सड़क दुर्घटना में घायल, बड़े मैच से हुआ बाहर

मुशीर खान रोड एक्सीडेंट में हुए घायल (Photo Credit - @mufaddal_vohra)
मुशीर खान रोड एक्सीडेंट में हुए घायल (Photo Credit - @mufaddal_vohra)

Musheer Khan Injured In Road Accident : डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के साथ हादसा हो गया है। मुशीर खान एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि वो ईरानी कप के लिए आजमगढ़ से लखनऊ आ रहे थे और इसी दौरान रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया है। अब इसी वजह से मुशीर खान लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होने वाले ईरानी कप के मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के शुरूआती मैचों से भी मुशीर खान बाहर हो सकते हैं। उनका पहले कुछ मैचों में खेलना अब मुश्किल होगा।

ईरानी कप का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ में होना है। इस दौरान मुशीर खान को मुंबई की टीम में सेलेक्ट किया गया था। इसी मैच में खेलने के लिए मुशीर खान सड़क मार्ग से लखनऊ आ रहे थे। हालांकि रास्ते में वो दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दौरान उनको फ्रैक्चर हो गया है और वो अब ईरानी कप में नहीं खेल पाएंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक मुशीर खान ने मुंबई टीम के साथ लखनऊ का दौरा नहीं किया था। इसकी बजाय वो अपने पिता के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे और इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।

मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी में खेली थी 181 रनों की शानदार पारी

मुशीर खान की अगर बात करें तो हाल ही में दलीप ट्रॉफी में वो इंडिया बी की टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने पहले मैच में काफी जबरदस्त पारी खेली थी। मुशीर खान ने 181 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद अगली कुछ पारियों में उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन अपनी इस पारी से मुशीर खान ने दिखा दिया था कि उनके अंदर काफी दमखम है।

मुशीर खान के भाई सरफराज खान पहले से ही इंडियन टीम का हिस्सा हैं। अब मुशीर भी डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। अगर वो रणजी ट्रॉफी में बेहतर खेल दिखाते हैं तो फिर उनके लिए मौका बन सकता है।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now