सरफराज ने वर्ल्ड कप के आगाज से पहले मुझसे कहा था...युवा बल्लेबाज ने अपने भाई से मिली सलाह का किया खुलासा

मुशीर खान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा (Photo Credit - ICC)
मुशीर खान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा (Photo Credit - ICC)

भारत के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान इस वक्त अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। मुशीर खान ने बताया कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले उनके बड़े भाई सरफराज ने उन्हें क्या सलाह दी थी। मुशीर के मुताबिक सरफराज ने उनसे कहा था कि अपने पूरे दिल से खेलना, क्योंकि देश के लिए खेलने से बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में अभी तक मुशीर खान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। मुशीर खान ने अभी तक 5 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनका औसत काफी शानदार रहा है। वो इस टूर्नामेंट में अभी तक 2 शतक लगा चुके हैं। शिखर धवन के बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप में 2 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले वो मात्र दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

मुशीर खान ने बताया कि सरफराज ने उनसे क्या कहा था

आईसीसी से बातचीत के दौरान मुशीर ने बताया कि वर्ल्ड कप के आगाज से पहले किस तरह से सरफराज खान ने उन्हें मोटिवेट किया था। उन्होंने कहा,

पहली चीज उन्होंने मुझे ये बताई थी कि भारत की तरफ से खेलने में जो गर्व है, उससे बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैदान में अपने गेम का लुत्फ उठाओ। मौका मिलने पर गेंद या बल्ले के साथ गेम को इंज्वॉय करो। तुम्हें टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर मैच जिताना होगा। उन्होंने मुझसे कहा था कि अपने पूरे दिल से खेलो, क्योंकि अपने देश की तरफ से खेल रहे हो। मैंने सरफराज खान से काफी सीखा है। किस तरह से वो बैटिंग करते हैं और किस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं, ये मैंने उनसे काफी सीखा है।

आपको बता दें कि मुशीर खान ने कहा है कि उनकी निगाह केवल और केवल वर्ल्ड कप टाइटल पर है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now