सिर में गेंद लगने के बाद खतरे में मुश्फिकुर रहीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट के पांचवें दिन बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम के हेलमेट के पीछे गेंद लगी, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यह घटना बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान 43वें ओवर में घटी जब कीवी गेंदबाज टिम साउदी की एक बाउंसर से बाएं कान के पीछे जाकर लगी। बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर इस बाउंसर गेंद को छोड़ने का प्रयास कर रहे थे। स्कैनर और एक्सरे से पता चला है कि वे खतरे से बाहर हैं। हालांकि वे वापस आ गए लेकिन फील्डिंग नहीं की। मैच के बाद उन्होंने कहा “दर्द तो है, लेकिन मैं इस समय अच्छा महसूस कर रहा हूं।“ गेंद लगने के बाद रहीम मैदान पर गिर गए और पीठ के बल लेट गए। इससे पता चल गया कि उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है। स्थिति को देखते हुए दोनों टीमों के मेडिकल स्टाफ प्राथमिक उपचार के लिए मैदान पर पहुंच गया। इसके बाद वहां मौजूद एंबुलेंस से उन्हें वेलिंग्टन अस्पताल ले जाया गया, जो बैसिन रिजर्व क्रिकेट मैदान से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। प्राथमिक उपचार के दौरान उनके साथी खिलाड़ी तमीम इकबाल ने उन्हें ठीक बताया, बता दें कि तमीम उस समय नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े यह सब देख रहे थे। याद को बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए भी रहीम को हाथ में चोट लगी थी। मुश्फिकुर को कीवी गेंदबाजों ने काफी बाउंसर गेंदें फेंकी और परेशान किया। बांग्लादेश के कप्तान शुरू से ही बाउंसर गेंदों को खेलने में परेशानी महसूस कर रहे थे। इसके अलावा पहली पारी में उनके हाथ पर गेंद लगने से उंगली टूटने का भी अंदेशा बना हुआ है। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में सोमवार को समाप्त हुआ है। इसमें न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 104 रन की आतिशी पारी खेलते हुए 57 ओवरों में मिले 217 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।