BANvAUS: पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शाकिब-अल-हसन की बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने की जमकर तारीफ

बांग्लादेश की टीम ने ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया। ये पहली बार है जब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। मैन ऑफ द् मैच शाकिब-अल-हसन ने मैच में 10 विकेट चटकाए। यही नहीं पहली पारी में उन्होंने शानदार 84 रन भी बनाए। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने शाकिब के इस शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है।

मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट कर शाकिब-अल-हसन को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि ' मैन ऑफ द् मैच को बधाई'। मैच के बाद मुशफिकुर ने कहा कि 'ऑस्ट्रेलिया को हराकर काफी अच्छा लग रहा है। खासकर शाकिब-अल-हसन और तमीम इकबाल ने शानदार खेल दिखाया। हमारे स्पिनरों तईजुल इस्लाम और शाकिब ने शानदार गेंदबाजी की। अभी भी हमें अपने खेल में काफी सुधार की जरुरत है। 150 रन का बचाव करते हुए 8 विकेट चटकाकर लड़कों ने काफी अच्छा खेल दिखाया। उम्मीद है कि अगले टेस्ट मैच में हम और मजबूती से उतरेंगे और सीरीज जीतेंगे। मुशफिकुर ने आगे कहा कि 'ये बहुत ही बड़ा टेस्ट मैच था। जिस तरह से पहली पारी में टीम ने वापसी की वो काबिले तारीफ है। तमीम और शाकिब की शानदार साझेदारी के बाद हम मैच में वापस आ गए। मुशफिकुर ने कहा कि 'हमने पहली पारी में खुद को नीचे गिरा लिया। मुझे लगा कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी काफी कठिन होगी। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। विकेट पहले दिन से ही थोड़ा धीमा था, जैसा कि मैंने पहले कहा कि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मुशफिकुर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 112 रन बनाए। मुशफिकुर ने कहा ' वॉर्नर ने काफी कड़ी मेहनत की। शतक लगाने के लिए उसने काफी अच्छा क्रिकेट खेला।ये उन विकेटों में से एक है कि जिस पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल है। हम अब दूसरे टेस्ट मैच की तरफ देख रहे हैं जो कि चिटगांव में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor