बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम का दावा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी टीम घरेलू परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाते हुए जीत भी दर्ज कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर वे सही तरह से योजना लागू करते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को हराया भी जा सकता है।
बकौल रहीम "ईमानदारी से कहूं, अगर हम अपना श्रेष्ठ क्रिकेट खेलें, तो विश्व की किसी भी टीम को हरा सकते हैं क्योंकि हमारे अंदर वो क्षमता है। अगर हम अपनी क्षमताओं के अनुरूप खेलते हुए घरेलू परिस्थितियों का उपयोग करें, तो मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया को हराना असंभव है।"
उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम आक्रामक रवैया अपनाने के लिए जानी जाती है, उसी तरह हम भी उन्हें जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगे। उनके अनुसार "हमने हमेशा सुना है कि ऑस्ट्रेलिया आक्रामक क्रिकेट खेलता है। हम भी उनके खिलाफ आक्रामक मानसिकता के साथ खेलने के लिए तैयार हैं।" बांग्लादेश के विश्व क्रिकेट में ऊपर उठने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब इंग्लैंड यहां आई थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि हम उन्हें टक्कर देंगे।
इस महीने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आना है। यह टीम करीबन एक दशक बाद इस देश में सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम और बोर्ड के बीच उत्पन्न हुए वेतन विवाद के बाद यह उनकी पहली सीरीज होगी। जून में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बांग्लादेश के लिए भी यह पहली सीरीज होगी। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
गौरतलब है कि मुशफिकुर रहीम पिछले एक दशक से बांग्लादेश क्रिकेट टीम का अहम स्तम्भ बने हुए हैं। उनकी कप्तानी में टीम में काफी सुधार देखने को मिला है। टेस्ट मैचों में उनकी टीम घरेलू जमीन पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है, उनकी इस बात को नकारा नहीं जा सकता है। हालांकि सीरीज शुरू होने पर चीजें साफ़ होती चली जाएगी।