बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मुशफिकुर रहीम ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में 9 फरवरी से होने वाले टेस्ट को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता ये कोई ऐतिहासिक टेस्ट है। इससे ज्यादा ये जरुरी है कि हम विश्व क्रिकेट को ये दिखा सकें कि भारत में कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं। उनका ये भी मानना है कि बांग्लादेश के अच्छे प्रदर्शन से बीसीसीआई आगे भी हमें भारत दौरे के लिए आमंत्रित करेगी। बांग्लादेश की टीम पहली बार टेस्ट खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है। नवम्बर, 2000 में बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और तब सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ही बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला टेस्ट खेला था। 16 सालों के बाद पहली बार अब बांग्लादेश की टीम भारत में टेस्ट खेलेगी और इसी कारण से ये मैच ऐतिहासिक है। इस भारतीय दौरे में बांग्लादेश की टीम हैदराबाद में एक टेस्ट के अलावा भारत 'A' के खिलाफ हैदराबाद में ही दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। रहीम ने भारत में होने वाले टेस्ट को लेकर कहा," मुझे नहीं लगता कि ये ऐतिहासिक टेस्ट है। आप ज़िम्बाब्वे का उदाहरण लीजिये, अगर हम उनके खिलाफ खेलते हैं तो हमारे ऊपर ज्यादा दबाव रहता है, क्योंकि अगर हम हारे तो हमारे लिए वो शर्मनाक होगा। लेकिन भारत दौरे पर ये अच्छी बात है कि हम अब जा रहे, न कि 5 साल पहले। हम विश्व को बताना चाहते हैं कि बांग्लादेश की टीम भारत में क्या कर सकती है। हम चाहते हैं कि हमें बार-बार भारत आने का मौका मिले। ये मेरे लिए सामान्य टेस्ट मैच है।" रहीम ने हाल में समाप्त हुई न्यूजीलैंड दौरे के दूसरे टेस्ट में चोटिल होने के कारण हिस्सा नहीं लिया था और उनकी जगह तमीम इकबाल ने कप्तानी की थी। पहले टेस्ट में रहीम ने शानदार शतक जड़ा था लेकिन उन्हें दूसरी पारी में सर में चोट लगने के कारण हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था।