बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में राजशाही किंग्स के लिए खेलते नजर आएँगे। मुशफिकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वह इस बार बीपीएल की ट्रॉफी को अपनी नई टीम के लिए जीतना चाहेंगे। बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान ने बताया कि वह इस टूर्नामेंट को राजशाही फ्रैंचाइज़ी के लिए जीतना चाहते हैं। साथ ही मैंने भी इस ख़िताब को अभी तक अपने नाम नहीं किया है तो इस बार मैं टीम के साथ मिलकर बीपीएल के ख़िताब को जीतना चाहता हूँ। रहीम ने आगे कहा कि वह पहले भी अपनी घरेलू राजशाही डिवीज़न के लिए नेशनल क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं। मुशफिकुर बोगरा शहर से आते हैं जो राजशाही डिवीज़न के अन्तर्गत आता है। यह टूर्नामेंट देश के 8 डिवीज़न के बीच खेला जाता था, जिसमें रहीम राजशाही डिवीज़न के लिया खेला करते थे। रहीम ने अपनी घरेलू टीम में लौटने के बाद कहा कि हर ख़िलाड़ी अपनी घरेलू टीम के लिए खेलना चाहता है और यह बहुत ख़ुशी की बात है कि मैं भी राजशाही किंग्स के लिए इस सत्र खेलता नजर आऊंगा। क्रिकेट एक टीम गेम होता है। हमें भरोसा है कि हम इस बार ख़िताब तक पहुंच कर लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। बीपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मुशफिकर रहीम के ही नाम है, उन्होंने 42 मैचों में 1172 बनाये हैं। पिछले सत्र वह बरीसाल बुल्स के लिए खेले थे लेकिन टीम के सह-मालिक के साथ हुए विवाद के कारण रहीम ने टीम बदलने का फैसला किया। बरीसाल बुल्स के सह-मालिक अब्दुल अवल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की फटकार के बाद मौजूदा टेस्ट कप्तान से अपने रवैये को लेकर माफ़ी मांगी थी।