Create

मुस्लिम धर्मगुरु ने मोहम्मद शमी की पत्नी की ड्रेस पर आपत्ति जताई

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहान की एक फोटो पर विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम धर्मगुरु ने इस मामले पर अपने विचार व्यक्त किए हैं और शमी की पत्नी हसीन जहान की ड्रेस पर आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो में जहान स्लीवलेस ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं, जहां वह अपने पति शमी के साथ बैठी हैं। इस फोटो की काफी आलोचना हो रही है और कहा जा रहा है कि मुस्लिम परंपरा का पालन नहीं किया गया है। धर्मगुरु ने क्रिकेटर और उनकी पत्नी के इस्लामिक परंपरा के पालन नहीं करने की निंदा की है और साथ ही इस बात की भी आलोचना की है कि तेज गेंदबाज ने अपनी पत्नी को ऐसी ड्रेस पहनने की इजाजत दी जिसकी इस्लाम इजाजत नहीं देता। हिना ज़हीर के हवाले से बीफर्स्ट.इन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह विवादित मसला है, लेकिन हां यह निंदनीय है। इस्लाम को ध्यान में रखा जाए तो यह सही नहीं है। एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें यह बात ध्यान रहना चाहिए कि इस्लाम के मुताबिक एक महिला को पूरा ढंका होना जरुरी है।' एक और धर्मगुरु उमर इलियास ने इस मामले पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निजी स्वंत्रता के चलते महिला की मर्यादा का समझौता नहीं होना चाहिए। वह इस पूरी घटना से निराश थे और उनका मानना था कि इस्लाम के मुताबिक महिला को अपना शरीर ढंकने वाली ड्रेस पहनना चाहिए। इलियास ने कहा, 'इस्लाम के अनुसार, महिला को अपना शरीर पूरा ढंकना चाहिए। एक के पास कुछ भी पहनने की आजादी है, यह उनका निजी मामला है, लेकिन सही ड्रेस वहीं है जिसमें पूरा शरीर ढंका हो।' इससे पहले शमी ने अपनी पत्नी के साथ का एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उनकी पत्नी स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई दिखी। इस फोटो की काफी आलोचना हुई और इसे कई फैंस ने 'इस्लाम विरोधी' करार दिया। फेसबुक पर पोस्ट की गई इस फोटो पर कई अभद्र टिप्पणियां की गई और मुस्लिम फैंस ने यह भी कहा कि क्रिकेटर को इस्लाम परंपरा का ध्यान रखते हुए अपनी पत्नी को ढंकने वाली ड्रेस पहनाना चाहिए थी। मोहम्मद कैफ समेत कई क्रिकेटरों ने बंगाल के तेज गेंदबाज का समर्थन किया और आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा की। उत्तरप्रदेश में जन्मे तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने आलोचकों को निजी जिंदगी में दखलंदाजी नहीं करने की सलाह भी दी। 26 वर्षीय तेज गेंदबाज घुटने में चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर हैं और वह जल्द ही वापसी करने की कोशिशों में जुटे हैं।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment