बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने ससेक्स के लिए अपने नैटवेस्ट टी20 डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। वीज़ा मिलने में हुई देर के कारण मुस्ताफिजुर देर से इंग्लैंड पहुंचे हैं लेकिन पहुँचते ही उन्होंने पहले ही मैच में 4 विकेट ले लिए। ससेक्स ने इस मैच में एसेक्स को 24 रनों से हरा दिया और अब पॉइंट्स टेबल में अपने ग्रुप से चौथे स्थान पर पहुँच गई है।
एसेक्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में मुस्ताफिजुर को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। इससे पहले अपने टेस्ट और एकदिवसीय डेब्यू में भी मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स की टीम ने 20 ओवरों में 200/6 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया। क्रिस जॉर्डन ने 21 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा शुरूआती बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया था। एसेक्स की तरफ से रवि बोपारा ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में एसेक्स की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने 13वें ओवर में 121/3 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद मुस्ताफिजुर ने अपना जलवा दिखाया और 23 रन देकर चार विकेट ले लिए। बोपारा ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया लेकिन उनकी टीम सिर्फ 176/8 का स्कोर ही बना सकी।
मुस्ताफिजुर रहमान ने इससे पहले आईपीएल 2016 में भी शानदार गेंदबाजी की थी और 17 विकेट झटके थे। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल ख़िताब पर भी कब्ज़ा किया था।
Published 22 Jul 2016, 16:36 IST