बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान, जो चोट से वापसी करते हुए इंग्लैंड मे ससेक्स काउंटी के साथ जुड़े थे, एक बार फिर चोटिल कंधे की वजह से बाहर हो गए हैं। ससेक्स को अब ग्रुप मैचों में मुस्तफ़िज़ुर के बिना ही खेलना होगा, अभी नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट और रॉयल लंदन वनडे के ग्रुप मुक़ाबले होने हैं जिनसे ये गेंदबाज़ बाहर हो गया है। रहमान ने इंग्लैंड में पहुंचते ही धमाकेदार प्रदर्शन किया था, ससेक्स के लिए खेलते हुए अपने पहले मैच में ही बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ 4 विकेट झटका था और टीम को 24 रनों से एसेक्स के ऊपर जीत दिलाई थी। मुस्तफ़िज़ुर को पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया था। उस जीत के बाद ससेक्स के कप्तान ल्यूक राइट ने इन्हें 'स्पेशल गेंदबाज़' कहा था। हालांकि, दूसरे मुक़ाबले में मुस्तफ़िज़ुर को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। 20 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ की चोट से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी चिंतित है, बीसीबी ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि जल्द से जल्द टेस्ट कर ये बताएं कि क्या वह इंग्लैंड में ही रहेंगे या उन्हें स्वदेश लौटना होगा। बीसीबी के मीडिया चेयरमैन जलाल युनूस ने कहा, "मुस्तफ़िज़ुर को एक और MRI टेस्ट से गुज़रना है जिससे ये पता चल पाएगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। क्या वह इंजेक्शन से ठीक हो सकती है या फिर उन्हें सर्जरी करानी होगी, इसके लिए हमें टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार है। हम लगातार मुस्तफ़िज़ुर की स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं, वह हमारे अहम गेंदबाज़ हैं।"