मुस्तफिजुर रहमान चोट की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चोट की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। मुस्तफिजर के पैरो में चोट लगी है और ये बांग्लादेश की टीम के लिए तगड़ा झटका है क्योंकि वो काफी खतरनाक गेंदबाज हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि मुस्तफिजुर की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा इसका फैसला अभी नहीं किया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजिशयन देबाशीष चौधरी ने बताया कि मुस्तफिजुर को हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में चोट लग गई थी और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में करीब दो हफ्ते का समय लगेगा। उनको बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी है, इसलिए वो सीरीज से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में ही 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच 3 जून, दूसरा 5 और तीसरा मैच 7 जून को खेला जाएगा। ये सभी मैच देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। आपको बता दें अफगानिस्तान की टीम अपने सभी घरेलू मैच भारत में ही खेलती है।

मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। शुरुआती कुछ मैच खेलने के बाद वो चोट की वजह से बाकी बचे मैचो में हिस्सा नहीं ले पाए। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस साल उतना अच्छा नहीं रहा और टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। मुस्तफिजुर की चोट के कारण मुंबई इंडियंस को उनकी कमी जरुर खली और अब वो अपने देश के लिए भी अफगानिस्तान के खिलाफ अहम सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएगें। मुस्तफिजुर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं और विकेट निकालने के साथ ही उनकी इकॉनमी भी काफी अच्छी रहती है। देखना है कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है।