बांग्लादेश के उभरते हुए तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेना मुश्किल है। रहमान ने पिछले वर्ष आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ख़िताब की विजेता बनी थी। रहमान को टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी नहीं मिली है। मुस्ताफिजुर के हवाले से द स्पोर्ट्सस्टार ने कहा, 'मैंने आईपीएल से काफी कुछ सीखा। मगर मुझे नहीं लगता कि इस वर्ष इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकूंगा। मुझे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है।' मुस्ताफिजुर ने पिछले वर्ष पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसकी मदद से टीम खिताबी विजेता बनी। 21 वर्षीय तेज गेंदबाज को आईपीएल के 9वें संस्करण के लिए हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी ने 1।4 करोड़ रुपए में ख़रीदा था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ड्रीम डेब्यू किया था। बता दें कि पिछले वर्ष 16 आईपीएल मैच खेलकर मुस्ताफिजुर ने 17 विकेट लिए थे। मुस्ताफिजुर ने खुद बताया कि आईपीएल के 10वें संस्करण में उनका हिस्सा लेना मुश्किल है क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उन्हें हिस्सा लेने की अनुमति अभी तक नहीं मिली है। अगर उन्हें अनुमति मिल भी जाती है तो मई में फिर से उन्हें स्वदेश लौटना पड़ेगा। बीसीबी के अधिकारी ने पुष्टि की है कि मुस्ताफिजुर आईपीएल के पहले चरण में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा रहमान अपनी फिटनेस को लेकर भी चिंतित हैं। मशरफे मोर्तज़ा ने उन्हें आराम करने की सलाह भी दी है। मोर्तज़ा चाहते हैं कि बांग्लादेश के लंबे सत्र से पूर्व युवा तेज गेंदबाज अपनी पूरी लय में आ जाएं। मुस्ताफिजुर फ़िलहाल बांग्लादेश टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। तीन मैचों की वन-डे सीरीज के बाद दोनों टीमें दो अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलेंगी। आईपीएल का पहला मैच 5 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।