विदेशी टी20 लीग के लिए 2 साल तक उपलब्ध नहीं रहेंगे मुस्ताफिजुर रहमान

चोट के कारण बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को विदेशों में होने वाले टी20 टूर्नामेंटों में खेलने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्हें दो साल तक देश से बाहर होने वाले टी20 लीग से बाहर रहना होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शुक्रवार को इस बारे में बताया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने वेस्टइंडीज के हाथों टीम को मिली हार के बाद सुधार कार्यों के बारे में विचार करते हुए यह निर्णय लिया है। कैरेबियाई टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान बांग्लादेश को 2-0 से हराया है। इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए रहमान को पंजे में चोट लगने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था। नजमुल हसन ने कहा कि मैंने उनको बता दिया है कि आप अगले 2 साल तक विदेशी टी20 लीग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। आगे हसन ने कहा कि इस तरह नहीं चलेगा। वे टी20 लीग में खेलकर चोटिल हो जाते हैं और राष्ट्रीय टीम से बाहर हो जाते हैं। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। बोर्ड की देखरेख में वे ठीक होते हैं और विदेशी टूर्नामेंट में खेलकर चोटिल होते हैं। गौरतलब है कि मुस्ताफिजुर रहमान की चोट की समस्या से पिछले 2 सालों से जूझ रहे हैं। उन्हें 2016 की शुरुआत में चोटिल होना पड़ा। उस समय वे इंग्लैंड इसके में टी20 ब्लास्ट खेल रहे थे। इसके बाद 2017 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फुटबॉल खेलते हुए उन्हें एंकल इंजरी हुई। इसके अलावा उन्हें पिछले साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग से भी बाहर होना पड़ा है। ताजा मामला देखा जाए तो बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 3-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। मुस्ताफिजुर इन मैचों में भी टीम के साथ नहीं थे।