आर अश्विन और यासिर शाह तोड़ सकते हैं मेरा रिकॉर्ड: मुरलीधरण

क्रिकेट के खेल में एक बहुत पुरानी कहावत है कि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। सही मायने में देखा जाए तो ये कहावत सिर्फ किताबों के पन्नों पर नहीं बल्कि वास्तविक रूप में भी नज़र आई है। इसमें कोई शक नहीं है कि क्रिकेट के इस खेल में कई बड़े रिकॉर्ड बने और उन रिकॉर्ड को तोड़ा भी गया है। बात जब क्रिकेट में बनाये गए बड़े रिकॉर्ड की हो और इस दौरान श्रीलंका के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरण का ज़िक्र न हो ऐसा संभव ही नही। जिस तरह टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ी में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तक पहुंच पाना आसान नहीं है उसी तरह गेंदबाज़ी में मुरलीधरण के रिकॉर्ड तक पहुंचना भी काफी कठिन काम है। मुरलीधरण के नाम क्रिकेट इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, अपने 18 साल के करियर में उनके नाम 133 टेस्ट मैच खेलते हुए 800 विकटें दर्ज हैं। मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए तेज़ी से उभरते भारतीय ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन और पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुरलीधरण ने उनकी जमकर तारीफ की और बात ही बात में ये भी कहा कि ये दोनों गेंदबाज़ उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। क्रिकबज़ को दिए हुए इंटरव्यू में मुरलीधरण ने कहा “रिकॉर्ड्स बनते ही हैं टूटने के लिए और ये दोनों गेंदबाज़ जिस तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं मेरे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं अगर ऐसा ही प्रदर्शन लगातार करते रहे तो। देखने वाली बात ये होगी कि ये कितना लम्बा खेलते हैं और इनकी फिटनेस कितनी सही रहती है”। साथ ही साथ मुरलीधरन के अनुसार अश्विन जिस तेज़ी से विकट ले रहे हैं वो बहुत ही जल्द कई और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अश्विन के नाम अभी 39 टेस्ट मैच में कुल 220 विकेट दर्ज हैं। मुरली जिन्होंने अश्विन को काफी करीब से देखा और जाना भी है जब दोनों आईपीएल की एक टीम चेन्नई सुपर किंग्स में एक साथ खेले थे तभी से ही उनसे काफी प्रभावित थे।