क्रिकेट न्यूज: मैं मशीन नहीं हूं, थक चुका हूं लेकिन आराम लेने के लिए कोई नहीं कहता- श्रेयस अय्यर

Enter caption

भारतीय टीम में आखिरी बार 10 महीने पहले खेलने वाले श्रेयस अय्यर इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि अय्यर खुद के ऊपर टीम में चयन नहीं होने के दबाव नहीं लेना चाहते हैं और उन्होंने इसके बारे में सोचना छोड़ दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में काफी ज्यादा क्रिकेट खेली ली है और वो थक चुके हैं।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में श्रेयस अय्यर ने कहा, "मैंने अब चयन के बारे में सोचना छोड़ दिया है। इसकी शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई थी। मैं टीम में चयन के लिए अपनी खुशी नहीं गंवा सकता। इसकी वजह से मैं भविष्य के बारे में ज्यादा सोचते हुए अपना प्रेजेंट नहीं बिगाड़ सकता। मुझे अब कुछ भी महसूस नहीं होता। कोई भी मुझे कहता है मैं टीम में हूं या नहीं , कुछ फर्क नहीं पड़ता।"

अय्यर ने इसके अलावा यह भी कहा कि लगातार खेलने और बिना आराम के उनके ऊपर असर देखने को मिल रहा है। 2018 आईपीएल के बाद अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और वो न्यूजीलैंड में हुई सीरीज में भारत ए टीम का हिस्सा थे।

"हम लगातार दो साल से खेल रहे हैं, हमें छोटा सा ब्रेक भी नहीं मिलता। मैं 300 से ज्यादा दिनों के लिए घर से दूर हूं। मैं भारत में भी हूं, तो घर पर नहीं हूं। मैं मशीन नहीं हूं और अब इतना ज्यादा थक चुका हूं, लेकिन मुझे कोई भी आराम लेने के लिए नहीं कहता।"

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भारत ए और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। हालांकि फिर भी वो निराश नहीं हुए हैं और जरूर उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में वापसी का मौका मिलेगा। अय्यर इस समय मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links