रवि शास्त्री और वीरेंदर सहवाग से मेरी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं : लालचंद राजपूत

जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) 10 जुलाई को पुरुष टीम के हेड कोच पद के आवेदनों पर ध्यान देगी, तो एक सीवी पर उनकी नजर जा सकती है जो लालचंद राजपूत का होगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को दक्षिण अफ्रीका में 2007 वर्ल्ड टी20 से ठीक पहले भारतीय टीम का मैनेजर बनाया गया था। उन्हें टीम को अलग स्तर तक पहुंचाया। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहली बार वर्ल्ड टी20 का ख़िताब जीता। लालचंद राजपूत ने एनडीटीवी डॉट कॉम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत के 2007 विश्व कप से शर्मनाक अंदाज में बाहर होने पर भी अपने विचार प्रकट किए। राजपूत ने कहा, 'तब मेरा मुख्य लक्ष्य टीम को सदमे के दौर से बाहर निकालकर एकजुट करना था। मेरे पास समय कम था। मुझे टीम के साथ जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाना था। मैं सिर्फ खिलाड़ियों में विश्वास जगाना चाहता था। वो मेरे लिए बड़ी चुनौती थी। टीम उथल-पुथल थी और मैं उन्हें एकजुट करना चाहता था। सभी प्रतिभावान थे और मुझे पता था कि बड़े टूर्नामेंट में सभी प्रदर्शन करना जानते हैं।' अनिल कुंबले के जाने के बाद भारतीय टीम फिर से नए कोच की खोज में हैं और राजपूत ने इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए आवेदन दिया है। राजपूत ने कहा, 'सिर्फ मैंने नहीं, कई पूर्व क्रिकेटरों ने पद के लिए आवेदन दिया है। सलाहकार समिति तय करेगी कि सर्वश्रेष्ठ कौन है। मैंने पूर्व में अच्छा काम किया है और ये सभी जानते हैं। 2007 सीरीज इसका बड़ा उदाहरण है। समिति को फैसला लेने दीजिए कि सर्वश्रेष्ठ कौन है।' राजपूत के मार्गदर्शन में भारत ने 2007 में घरेलू जमीन पर पाकिस्तान को वन-डे और टेस्ट सीरीज में मात दी थी। फिर 2008 में ऑस्ट्रेलिया में भारत ने ट्राई सीरीज (सीबी सीरीज) जीती थी। राजपूत ने इस पर कहा कि मेरे रिकॉर्ड्स मेरे बारे में सब बयां करते हैं। राजपूत के अलावा वीरेंदर सहवाग, रवि शास्त्री, डोडा गणेश, रिचर्ड पायबस और टॉम मूडी ने भी कोच पद के लिए आवेदन डाला है। राजपूत ने कहा कि उनकी शास्त्री और सहवाग से किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने कहा, 'शास्त्री और सहवाग या किसी से मुझे प्रतिस्पर्धा नहीं दिखती। बेस्ट कैंडिडेट जो होगा वो जीतेगा। मुझे पता है कि हम सभी प्रतिस्पर्धा में हैं, लेकिन मैं अपने आप को किसी से स्पर्धा करते नहीं देखता। मेरी अपनी पहचान है और उनकी अपनी अलग।' राजपूत मौजूदा समय में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच हैं।