दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही सीमित ओवरों की सीरीज में मेजबान टीम ने केवल 2 ही मुकाबले अपने नाम किये हैं, जिसमें एक मुकाबला एकदिवसीय सीरीज में और दूसरा मुकाबला टी20 सीरीज में जीता है। इन दोनों मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन जीत के हीरो रहे, उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम को अहम जीत दिलाई और दोनों मैचों में मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया। अपने प्रदर्शन को लेकर क्लासेन ने ख़ुशी जताई और कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मेरा सपना पूरा हो चुका है और अब आगे अच्छा प्रदर्शन जारी रखना मेरा कर्तव्य रहेगा। एकदिवसीय सीरीज में क्विंटन डी कॉक चोट के कारण बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर क्लासेन को मौका दिया गया, जिससे उन्होंने अच्छे से भुनाया। दिग्गज बल्लेबाज डी कॉक के स्थान को लेकर क्लासेन ने कहा कि वह अभी चोटिल हैं और वह हमारी टीम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मैं उनके स्थान को अभी प्राप्त नहीं कर सकता और हमारी टीम को उनकी कमी खल रही है। मुझे नहीं लगता कि मेरे प्रदर्शन के कारण उन्हें चिंता करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने मध्यक्रम में अपने स्थान को लेकर भी कहा कि हमारी टीम के पास एबी डीविलियर्स, फाफ डू प्लेसी और तेम्बा बवुमा जैसे शानदार बल्लेबाज हैं और उनकी वापसी से शायद ही मेरा स्थान टीम में बने लेकिन यह सभी पल मेरे करियर के अहम पड़ाव है। अगर टी20 सीरीज का मैच मेरा आखिरी मैच होगा, तो मैं इस फैसले से भी खुश हूँ क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मेरा सपना पूरा हो गया है। अब बस मुझे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का कर्तव्य निभाना है। इसे भी पढ़ें: विराट कोहली, केन विलियमसन और एबी डीविलियर्स की तरह खेलने की कोशिश करता हूँ: स्टीवन स्मिथ भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में क्लासेन ने 30 गेंदों पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसके कारण उन्हें इस सीरीज में टीम का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जा रहा है। फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है और सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जायेगा।