मेरा सपना एम एस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना है, अंडर-19 के खिलाड़ी का बयान

Nitesh
शेख रशीद ने एम एस धोनी से सीखने की इच्छा जताई है
शेख रशीद ने एम एस धोनी से सीखने की इच्छा जताई है

भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुके क्रिकेटर शेख रशीद ने कहा है कि वो आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलना चाहते हैं। रशीद ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि वो एम एस धोनी (MS Dhoni) के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना चाहते हैं और इसीलिए वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनना चाहते हैं।

शेख रशीद ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शेख रशीद ने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों ही मुकाबलों में लगातार अर्धशतक लगाया था। हालांकि उनके लिए ये सफर इतना भी आसान नहीं था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के बाद वो कोविड का शिकार हो गए थे और इसी वजह से कई मैचों से उन्हें बाहर होना पड़ा था लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की।

मैं एम एस धोनी के सारे गुण सीखना चाहता हूं - शेख रशीद

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वो क्यों चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा "मैं चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बनना पसंद करूंगा क्योंकि वह एक बहुत ही बेहतरीन टीम है। मेरा सपना एम एस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना है। वो काफी शांत रहते हैं और मैच से पहले जिस तरह से तैयारी करते हैं और मैदान में जैसी कप्तानी करते हैं वो सब क्वालिटी में उनसे सीखना चाहता हूं।"

आपको बता दें कि शेख रशीद ने वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब निश्चित तौर पर वो आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करके हाईएस्ट लेवल पर खेलना चाहेंगे। इस बार के आईपीएल ऑक्शन में शेख रशीद का नाम नहीं था लेकिन अगली बार हो सकता है। उनके कई साथी खिलाड़ी आईपीएल 2022 का हिस्सा हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh