भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि युवराज सिंह के साथ उनकी पहली मुलाकात उतनी अच्छी नहीं रही थी। दोनों को एक दूसरे को समझने में थोड़ा वक्त लगा इसके बाद ही उनके बीच अच्छी बातचीत शुरु हो पाई। ब्रेकफास्ट विद् चैंपियन के शो में रोहित शर्मा ने कहा कि जब पहली बार मुझे टीम के खिलाड़ियों के साथ टीम बस में बैठना था तो मैं एक घंटे पहले ही वहां पर पहुंच गया। इसके बाद मैं उनका इंतजार करने लगा। धीरे-धीरे सभी खिलाड़ी आने लगे लेकिन युवराज सिंह अलग ही अंदाज में लग रहे थे। मैं उनका बहुत बड़ा फैन था और उन्होंने अपने खास अंदाज में बस में प्रवेश किया। रोहित शर्मा ने कहा कि जब मैं बस में बैठ था तब युवराज सिंह आए और मुझसे कहा कि क्या आपको पता है कि ये किसकी सीट है ? उन्होंने कहा कि यहां पर मैं बैठता हूं आप दूसरी सीट पर चले जाइए। वहीं रोहित शर्मा ने ये भी बताया कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड मिलने के बाद जब मैंने युवराज सिंह को बधाई दो उन्होंने बस थैंक्यू कहा और कुछ नहीं बोला। रोहित ने बताया कि जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के मारे तब उनके बीच अच्छी बातचीत हुई और दोनों ने साथ में खाना भी खाया। यहां पर क्लिक करके देखिए रोहित शर्मा का पूरा इंटरव्यू
गौरतलब है रोहित शर्मा और युवराज सिंह दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका रिश्ते में युवराज सिंह की बहन लगती हैं। इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर हाल ही में खूब चर्चा हुई थी।