पिछले वर्ष आईपीएल का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस वर्ष भी शुरुआती मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 35 रनों से पटखनी देकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। इसमें युवराज सिंह द्वारा 27 गेंदों में बनाए 62 रन और मोइसिस हेनरिक्स का अर्धशतक मुख्य बिन्दू रहे। कप्तान डेविड वॉर्नर के जल्दी आउट होने के बाद हेनरिक्स ने शिखर धवन के साथ मिलकर उन्हें मिले काम को बखूबी निभाते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर करने में मुख्य भूमिका निभाई तथा नीचे के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं आने दिया। मैच के बाद हेनरिक्स ने स्पोर्ट्सकीड़ा से एक्सक्लुजिव बातचीत करते हुआ कहा "इसमें कुछ ख़ास नहीं था, मुझे जाकर अपना गेम खेलना था। वॉर्नर का आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा। इससे मुझे पारी सँवारने का मौका मिला तथा मैं टीम के लिए बल्ले से कुछ अच्छा कर सका।" हेनरिक्स की बल्लेबाजी की खास बात यह है कि वे स्पिन गेंदबाजी को पढ़कर उसी हिसाब से शॉट खेलते हैं, ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में उनका नाम भी प्रमुखता से लिया जा सकता है। उन्होंने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी शानदार पारी के दौरान भी ऐसा किया। इस बारे में आगे बात करते हुए हेनरिक्स ने कहा "पिच अधिक स्पिन फ्रेंडली नहीं थी और इसमें ऐसी कोई स्पिन नहीं थी जैसे हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में देखनी को मिली थी। यह सबसे आसान विकेटों में से एक थी, इस सीजन में कुछ ही पिचें ऐसी हैं, जहां अधिक टर्न देखने को मिलता है।" पहले ही मैच में जीत के साथ शुरुआत करने के बाद हेनरिक्स ने कहा कि यह अच्छा रहा और उन्होंने राशिद खान की गेंदबाजी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए शुरूआती विकेट लेकर मैच में हमारे पक्ष में माहौल बना दिया। उन्होंने आगे भी इस गेंदबाज से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद जताई।