भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर बयान दिया है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने वाले गंभीर ने कहा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए हार नहीं मानी है। उन्हें उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर जरुर टीम में वापस आयेंगे। गौतम गंभीर ने अपने प्रदर्शन और टीम में वापसी को लेकर एक निजी न्यूज़ एजेंसी से कहा कि आपके हाथ में केवल अपनी काबिलियत पर लगातार रन बनना है, बाकी चीज़े आपके हाथ में नहीं होती। इसलिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी है। यह साल मेरे लिए कोई खास नहीं है, मैंने पिछले साल भी एक ही बात को ध्यान रखते हुए प्रदर्शन किया था। मेरा आत्मविश्वास बिलकुल पहले जैसा ही और जब मुझे लगेगा कि मैं यह सब महसूस नहीं कर पा रहा हूँ, तो मैं अपने आप को पीछे ही रखूँगा। मुझे चयनकर्ताओं से बात करने की जरूरत नहीं है। मेरा काम बस रन बनाना है और अभी मेरा ध्यान केवल इस बात पर ही है। 2017 रणजी ट्रॉफी के सत्र में गौतम गंभीर ने अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हाल ही में हुए बंगाल के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुँचाया। दिल्ली ने आखिरी बार रणजी का फाइनल साल 2008 में गंभीर की कप्तानी में खेला था। गौतम गंभीर ने पिछले दो साल से दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पिछले साल अपने उम्दा प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में वापिस बुलाया गया था। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में गंभीर ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 632 रन बनाये हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और 3 शानदार शतक शामिल है। गंभीर ने बंगाल के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 127 रनों की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को पारी व 26 रनों से जीत दिलाई।