अपने परिवार के साथ मेलबर्न जाना चाहता था: शिखर धवन

श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में 168 गेंदों में 190 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने टेस्ट टीम में अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में चयन से पहले वो मेलबर्न में अपने परिवार के साथ वक़्त गुज़ारने की योजना बना रहे थे। शिखर धवन के अनुसार उनकी वापसी शानदार रही। बकौल शिखर धवन, "मेरी योजना अपने परिवार के साथ मेलबर्न जाकर वहां वक़्त गुज़ारने की थी। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए मैं ध्यान केन्द्रित कर रहा था।" उन्होंने कहा, "जब मुझे टेस्ट टीम में चयन की खबर मिली, तब मैं होंग-कोंग में वक़्त गुज़ार रहा था।" दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कहा,"मैं टेस्ट टीम में अपनी वापसी को लेकर काफी खुश हूं। ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मुझे मुरली विजय की जगह टीम में शामिल किया गया है। मेरा लक्ष्य अपनी टीम के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना और जमकर रन बनाना है।" श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में शिखर धवन ने आतिशी पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई, जो भारत की तरफ से दूसरे विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है। सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (190) काफी तेज़ी के साथ अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे कि चायकाल से कुछ देर पहले उनको नुवान प्रदीप ने एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया। शिखर धवन ने दूसरे सेशन में 126 रन बनाये। एक सेशन में भारत की तरफ से इससे ज्यादा रन सिर्फ वीरेंदर सहवाग (133 रन vs श्रीलंका, 2009) ने बनाये हैं। शिखर धवन ने अपना पांचवां टेस्ट शतक लगाया और 190 उनका सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने आपनी इस 190 रनों की पारी में 31 चौके जमाए।