मेरी सफलता का श्रेय हार्दिक को जाता है : क्रुणाल पांड्या

मुंबई इंडियन्स ने रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल मैच में 1 रन की नाटकीय जीत दर्ज करके ख़िताब जीता। मुंबई की जीत के प्रमुख निर्माणकारी क्रुणाल पांड्या रहे, जिनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम आईपीएल ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्ज़ा करने में कामयाब रही। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और क्रुणाल पांड्या ने 38 गेंदों में 47 रन की पारी खेलकर टीम को 8 विकेट पर 129 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में अपने चार ओवर पूरे किए और राइजिंग पुणे के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मैन ऑफ़ द मैच चुने गए क्रुणाल पांड्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई हार्दिक पांड्या को दिया। उन्होंने कहा, 'हार्दिक को मेरी सफलता का श्रेय देता हूं। मेरे परिवार ने भी मेरे अच्छे और बुरे में हमेशा मेरा साथ दिया। मैं अपने कोच को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हर समय मदद की। मुंबई इंडियन्स का पूरा स्टाफ और टीम प्रबंधन को भी धन्यवाद, जिन्होंने हमें परिवार जैसा महसूस कराया। किरण मोरे सर को विशेष धन्यवाद, जिनकी एकेडमी में मैं बचपन से खेल रहा हूं।' क्रुणाल पांड्या ने आगे कहा कि बड़े मंच पर मैच विजयी पारी खेलने का वो हमेशा से सपना देखते थे। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये सपना सच होने के जैसा रहा। आईपीएल के फाइनल में खेलना और जीत में योगदान देने से गर्व महसूस होता है। एक बड़ा मैच खेलकर ट्रॉफी उठाना मेरे लिए विशेष पल है।' छोटे भाई हार्दिक ने क्रुणाल की तारीफ करते हुए उन्हें चैंपियन बताया। हार्दिक ने कहा, 'मुझे उन पर गर्व है। उन्होंने चैंपियन वाला प्रदर्शन किया और मुझे ख़ुशी है कि इस पल को उनके साथ जी रहा हूं।' पांड्या बंधुओ ने अपने कोच जितेंद्र सिंह का भी शुक्रिया अदा किया। हार्दिक ने कहा, 'कोच हम यहां आपकी बदौलत हैं। आप असली चैंपियन है। आपकी वजह से हम यहां खड़े हैं। मेरे पास दो जबकि क्रुणाल के पास एक आईपीएल ट्रॉफी है। सभी चीजों के लिए धन्यवाद।'

App download animated image Get the free App now