कुछ वक़्त पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग द्वारा किया गया ट्वीट काफी सुर्ख़ियों में बना रहा। जहां उन्होंने अब साफ़ कर दिया है कि उनका वह ट्वीट गुरमेहर कौर से सम्बंधित नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि यह ट्वीट सिर्फ मेरा मजाकिय अंदाज़ था लेकिन कुछ लोगों ने इस बात को दूसरे तरीके से ले लिया। दरअसल वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था जिसके बाद उनके इस ट्वीट को लेकर खासा बवाल पैदा हुआ था। विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने जो ट्वीट किया, उसमें लिखा था, 'बात में है दम ! #भारतजैसीजगहनहीं।' उनके हाथ में जो बोर्ड था, उसमें लिखा था- "मैंने दो तिहरे शतक नहीं जमाए, बल्कि मेरे बल्ले ने यह काम किया है"
आपको बता दें कि सहवाग का ट्वीट दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में गुरमेहर कौर की भाजपा की युवा इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ लड़ाई से संबंधित नहीं था लेकिन लोगों ने उनके इस ट्वीट का उल्टा मतलब निकालते हुए बवाल पैदा किया। यह भी पढ़िए: वीरेंदर सहवाग के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हुई बड़ी बहस वीरेंदर सहवाग ने हाल ही में इंडिया टुडे के साथ हुए एक इन्टरव्यू में बताया "मेरे ट्वीट करने का लक्ष्य गुरमेहर कौर के लिए नहीं था, बल्कि मैंने ऐसा ट्वीट करके सिर्फ मजाक किया था जिसका लोगों ने बिलकुल उल्टा मतलब पेश किया है" इसके बाद अब वीरेंदर सहवाग के जोड़ीदार और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर भी मैदान में कूद चुके हैं जहां उन्होंने गुरमेहर कौर का समर्थन करते हुए ट्वीटर के ज़रिए लिखा है "आजादी का सभी को एक समान अधिकार होता है"
हालांकि उन्होंने अपने इस ट्वीट के ज़रिए एक वीडियो भी प्रकाशित की है। जहां इसके बाद वीरेंदर सहवाग ने भी एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने गुरमेहर कौर का समर्थन करते हुए लिखा है।