तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐतिहासिक 277 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। जगदीशन ने केवल 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्के की मदद से 277 रन बनाए। उन्होंने 196.45 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए।
एन जगदीशन की पारी किसी हाइलाइट की तरह लग रही थी। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए टीम को 506/2 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी पारी के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक बेहद खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने दोहरा शतक पूरा करते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज के रिकॉर्ड की बराबरी की।
नारायण जगदीशन ने केवल 114 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड की बराबरी की। हेड ने पिछले साल मार्श वनडे कप में क्वींसलैंड के खिलाफ 114 गेंदों में दोहरा शतक जमाया था। हेड ने तब साउथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश ने सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसका फैसला तमिलनाडु के ओपनर्स नारायण जगदीशन (277) और साई सुदर्शन (154) ने पूरी तरह गलत साबित किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 416 रन की साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 102 गेंदों में 19 चौके और दो छक्के की मदद से 154 रन बनाए। इन दोनों की शानदार पारियों के दम पर तमिलनाडु ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 506 रन बनाए।
इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 28.4 ओवर में महज 71 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह तमिलनाडु ने 435 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की।
नारायण जगदीशन ने अपनी पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन और लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।