तमिनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन (N. Jagadeesan) के लिए आज का दिन काफी खास रहा और उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने खेली जारी विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में खेलते हुए लिस्ट ए इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 277 रनों की पारी खेली और सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड एलिस्टेयर ब्राउन के नाम था, जिन्होंने 2002 में 268 रनों की पारी खेली थी और लिस्ट ए में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
जगदीशन ने अपनी पारी में शुरू से ही आक्रामक रवैया दिखाया और अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने पहले अपना शतक और फिर दोहरा शतक पूरा किया। अपनी रिकॉर्ड पारी में उन्होंने 141 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 15 छक्के देखने को मिले। उनकी टीम ने भी रिकॉर्ड स्कोर बनाया और लिस्ट ए क्रिकेट में पहली बार 500 या उससे अधिक का स्कोर बना। तमिलनाडु ने 50 ओवर में 506/2 का स्कोर बनाया और 435 रनों के अंतर रिकॉर्ड जीत दर्ज की।
मैच के बाद स्पोर्टस्टार से बात करते हुए जगदीशन ने कहा,
मुझे नहीं पता था कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मुझे आउट होने के बाद बाहर आने पर पता चला। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मैं अपनी प्रक्रिया पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा था। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं शतक बनाता हूं या दोहरा शतक। मैं सिर्फ प्रक्रिया का पालन करता रहा और रन प्रक्रिया का पालन करते रहे।
लगातार पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने एन जगदीशन
इस मैच में अपनी शतक पूरा करते ही एन जगदीशन ने एक बड़ा अनोखी उपलब्धि हासिल की और वह करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। एन जगदीशन ने गोवा के खिलाफ मैच में 168 रनों की जबरदस्त मैराथन पारी खेली थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107, आंध्र प्रदेश के खिलाफ नाबाद 114, हरियाणा के खिलाफ 128 और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ भी बेहतरीन दोहरा शतक लगाया। उनके ये सभी शतक एक हफ्ते के अंदर ही आए हैं।